ADVERTISEMENTREMOVE AD

सदा के लिए सो गया सोने का दीवाना,जानें बप्पी दा के गोल्ड लव के बारे में सब कुछ

मृत्यु से पहले आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी बप्पी दा सोने को नहीं भूले. उनके आखिरी शब्द थे "ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड"

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोना यानि स्वर्ण-कनक- गोल्ड... इस सोने के बारे में चर्चित पंक्तियां हैं कि 'सोना-सोना जो किया देखो बढ़ा गुमान' पर सोने से प्यार करने वाले अद्भुत फनकार बप्पी दा (Bappi Da) के बारे में यह पंंक्तियां बिल्कुल गलत साबित हो जाती हैं. अपने तन पर जैसे-जैसे सोने के आभूषणों की संख्या और वजन वे बढ़ाते गए, वैसे-वैसे उनकी जिंदगी में विनम्रता बढ़ती गई. हर समय सोने के गहनों से लदे रहने वाले गायक-संगीतकार बप्पी दा का दिल भी सोने जैसा ही उज्जवल था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उनका सोने से प्रेम कैसे बढ़ता गया, इसकी कहानी उन्होंने अपने कई इंटरव्यूज में बयां की है.आइए उनको श्रद्धांजलि देते हुए हम सोने के इस अनोखे दीवाने के गोल्ड लव के बारे जानते हैं.

ऐसे हुई गोल्ड लव की शुरुआत

अपने कई इंटरव्यू में बप्पी दा ने स्वीकारा है सोने के प्रति उनकी दीवानगी असल में उन्हें अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली से मिली. वह एल्विस के काफी बड़े प्रशंसक थे. एल्विस भी अपनी परफॉर्मेंस सोने की चेन पहनकर किया करते थे. बप्पी ने एल्विस की दीवानगी में तय कर लिया कि वह भी अब उनकी तरह का ही यह गोल्ड मैन स्टाइल अपनाएंगे. बप्पी को जब कामयाबी मिली तो उन्होंने एल्विस की तरह ही चेन पहनना शुरू कर दिया.

बप्पी दा का मानना था कि सोना पहनना उनके लिए लकी रहा है, इसलिए भी वह सोने के आभूषण पहनते थे.

एक इंटरव्यू में बप्पी लाहिड़ी ने बताया कि, मेरी मांं ने मुझे 'हरे राम हरे कृष्णा' लिखा हुआ एक लॉकेट दिया और इसे सोने की चेन में डाल दिया. इसके बाद मुझे 'ज़ख्मी' फिल्म मिली. यह मेरी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई. जब मेरी मां ने मेरे लिए सोने की चेन लाईं, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि यह मेरे लिए लकी साबित होगी. इसके बाद जब जब उन्होंने नई-नई गोल्ड चेन पहनीं उनके गानों को जबरदस्त सफलता मिलती गई.

परिवार से गिफ्ट में मिला ज्यादातर सोना

बप्पी दा के अनुसार उन्हें हमेशा अपने परिवार से सोना मिला है. पहली चेन मां से मिलने के बाद आगे उनकी पत्नी चित्रानी ने 1977 में उनके जन्मदिन पर एक बड़े गणपति लॉकेट के साथ एक सोने की चेन भेंट की थी. इसके पहनते ही 'आपकी खातिर' और 'बंबई से आया मेरा दोस्त' जैसे गानों को सुपर सफलता मिली. उनके नाम के पहले पहले अच्छे अक्षर 'बी' का एक लॉकेट उनकी पत्नी ने उन्हें गिफ्ट किया था. उनकी बेटी रीमा ने उनके जन्मदिन पर माँ सरस्वती का लॉकेट व काफी मोटी सोने की चेन उपहार में दी थी. बप्पी दा को लोगों ने डायमंड पहनने की भी काफी सलाह दी, पर उन्होंने सोने के अलावा कुछ और नहीं पहना.

बप्पी दा की ही तरह उनकी पत्नी चित्रानी भी सोने और डायमंड की शौकीन हैं. उनके पास बप्पी दा से भी ज्यादा और कई लाख रुपए के हीरे हैं.

आस्था को कभी तराजू में नहीं तौला

सोने के गहनों से बप्पी दा की आस्था भी जुड़ी थी. वह सिद्धिविनायक और लालबागचा राजा के बड़े भक्त थे तो उनके लॉकेट्स पर गणपति जरूर होते थे. उन्होंने अपनी यादों में एक बार सुनाया था कि एक दिन सपने में उन्हें सीने के पास गणपति रखने का आदेश हुआ, उन्होंने तुरंत गणेश जी का लाॅकेट पहना. इसके तुरंत बाद वह अपनी संगीत उपलब्धि के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गए. बेटी रीमा के दिए लॉकेट पर मां सरस्वती विराजमान थीं. इसके अलावा उनके पास बालाजी, हनुमानजी, साईबाबा के लॉकेट भी थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बप्पी दा की एक खास बात यह थी कि उन्हेांने अपने सोने के गहनों का कभी वजन नहीं किया. उनका कहना था कि हर जंजीर पर भगवान है. और भगवान का कभी वजन नहीं किया जाता.

घर में नहीं पहनते थे सोना

जिन बप्पी दा को हम हमेशा सोने से लदा देखते थे, वे अपने घर में कभी सोना नहीं पहनते थे, यहां तक कि एक अंगूठी भी नहीं. इस बात को उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया था. उन्होंंने कहा था कि घर में सारे ऑर्नामेंट उतार देता हूं. मेरे सोने के आभूषण इतने ज्यादा और भारी हैं कि मैं इन सभी को अपने साथ विदेश भी नहीं ले जा पाता हूं. पर हां कुछ चेन ऐसी हैं जिन्हें मैं सभी जगह साथ ले जाता हूं.

सोने की चेन से इंप्रेस एमजे खिंचे चले आए

बप्पी के गोल्ड लव ने ही डांसिंग सुपरस्टार माइकल जैक्शन को उनकी ओर आकर्षित किया था. कुछ साल पहले एक टीवी शो में बप्पी दा ने यह किस्सा सुनाया था. बकौल बप्पी लाहिड़ी जब माइकल जैक्शन मुंबई आए तो उनकी नजर मुझ पर और मेरे गोल्ड ऑर्नामेंट्स पर पड़ी. वह मेरे पास आए और गणपति वाली सोने की चेन को नजदीक से देखने लगे. फिर बोले, 'ओह माय गॉड, दिज इस अमेजिंग! तुम्हारा नाम क्या है?'

मैंने कहा-बप्पी लाहिड़ी, मेरा नाम सुनते ही माइकल ने कहा, तुम म्यूजिशियन हो क्या?' मैंने कहा, 'हां, मैंने फेमस गाना डिस्को डांसर किया है.' जैसे ही उनको डिस्को डांसर सॉन्ग के बारे में बताया, वो बोले, हां मैंने वह पूरा सुना है, मुझे आपका गाना 'जिमी-जिमी' भी बहुत पसंद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी पोस्ट में भी सोने का जिक्र

अपनी मृत्यु से ठीक दो दिन पहले की गई अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी बप्पी दा सोने को याद करना नहीं भूले. अपने पुराने फोटो संग्रह से एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि "ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड". अपनी थ्रोबैक तस्वीर में बप्पी दा ने अपने सिग्नेचर स्टाइल के कपड़े पहने हुए थे. सन ग्लासेज गोगल और एक सोने की चेन डाली हुई थी. अब उनकी उस आखिरी पोस्ट पर उनके फैन्स अपना प्यार उड़ेल रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×