'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट अर्शी खान के खिलाफ मुंबई के समता नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. मुंबई, कांदिवली के साईं धाम मंदिर के पंडित रमेश जोशी ने उनपर उनसे 40 हजार रुपए उधार लेने का आरोप लगाया है.
पैसे नहीं लौटाने पर उन्होंने मंगलवार को समता नगहर पुलिस स्टेशन में अर्शी खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. वहीं अब खबर ये है कि अर्शी खान ने पंडित पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
‘मिड डे’ अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मामला साल 2015 का है. पंडित ने अपने आरोप में कहा है कि अर्शी और उनके मैनेजर और पब्लिसिस्ट फ्लिन 5 दिसंबर 2015 को उनके पास पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसी ने उनका (अर्शी) पर्स और मोबाइल फोन चुरा लिया है. पैसों की तंगी की वजह बताकर अपने इलाज के लिए अर्शी ने 40 हजार रुपयों की मांग की.अर्शी ने कहा कि जैसे ही उन्हें प्रोड्यूसरों से बकाया पैसे मिल जाएंगे वो उनके ये पैसे तुरंत वापस कर देंगी, लेकिन उन्होंने अबतक पैसे वापस नहीं किए.
पंडित रमेश जोशी के मुताबिक अर्शी अक्सर मंदिर आया करती थी, वे अर्शी को बेटी की तरह मानने लगे थे इसीलिए रूपये दिए. वहीं इस मामले में अर्शी खान के पब्लिसिस्ट का कहना है कि ये आरोप झूठा है. उनसे जबरन पैसे वसूलने की साजिश की जा रही है. गलत अफवाह फैलाने और अर्शी खान का नाम खराब करने पर पंडित रमेश जोशी के खिलाफ भी जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)