बिग बॉस विजेता और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ को हार्ट अटैक हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 जीता था और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' का भी खिताब अपने नाम किया था.
टीवी शो 'बालिका वधु' से घर-घर में पहचाने गए सिद्धार्थ शुक्ला को 2 सितंबर की सुबह बड़ा हार्ट अटैक हुआ था. 40 वर्षीय सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां और दो बहनें हैं.
मुंबई के कूपर अस्पताल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि जब सिद्धार्थ को लाया गया था, तब उनका निधन हो चुका था.
शुक्ला ने अपना करियर मॉडल के तौर पर शुरू किया था और उनका डेब्यू रोल 'बाबुल का अंगना छूटे न' से हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला ने 'जाने पहचाने से... ये अजनबी', 'लव यू जिंदगी' में भी काम किया था. लेकिन उन्हें पहचान 'बालिका वधु' से मिली थी.
सिद्धार्थ ने 'झलक दिखला जा 6', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' और 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया था.
सिद्धार्थ शुक्ला ने 2014 में करन जोहर के प्रोडक्शन में बनी 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में थे.
एक्टर ने इस साल बिग बॉस OTT और डांस दीवाने 3 में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत की थी. शुक्ला ने इसी साल वेब सीरीज Broken But Beautiful 3 में प्रमुख भूमिका निभाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)