देश में इस वक्त गर्मियां नहीं, बल्कि चुनावी मौसम चल रहा है. लोकसभा चुनावों के लिए सात में से छह चरण पूरे हो चुके हैं. कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने इस चुनावी मौसम को भांपते हुए राजनीति ज्वाइन कर ली. तो वहीं कई ऐसे हैं, जो बिना पॉलिटिक्स ज्वाइन किए भी पॉलिटिक्स में हैं. इन सितारों ने राजनीति ज्वाइन नहीं की है, लेकिन उसमें हिस्सा बढ़ चढ़ कर लेते हैं.
विवेक ओबरॉय
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मशहूर विवेक ओबरॉय आजकल राजनीति को लेकर काफी सजग हो गए हैं. चुनाव आयोग अड़ंगे के कारण उनकी प्रोपेगैंडा फिल्म तो किसी को फायदा नहीं पहुंचा पाई, इसलिए वो खुद ही फायदा पहुंचा रहे हैं. बिना पार्टी ज्वाइन किए विवेक मुफ्त में ही अपनी सेवाएं एक पार्टी को दे रहे हैं.
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी को कोई सीरियसली ले न ले, लेकिन वो राजनीति को लेकर काफी सीरियस हैं. किसी भी पार्टी के प्रवक्ता से ज्यादा पायल एक दिन में पॉलिटिक्स को लेकर ट्वीट कर देती हैं.
पायल किसी राजनीति पार्टी में शामिल नहीं हैं, लेकिन उसके बगैर ही उनकी परफॉर्मेंस शानदार है!
सिद्धार्थ
सिद्धार्थ भी उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो राजनीति को लेकर सजग हैं और मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं.
ऋचा चढ्डा
बाकी सितारों की ही तरह, रिचा चड्ढा भी पॉलिटिक्स में न होते हुए भी इसमें काफी एक्टिव हैं. हाल ही में जब टाइम मैग्जीन ने पीएम मोदी के लिए ‘डिवाइडर इन चीफ’ वाली कवर स्टोरी छापी थी, तब ऋचा चड्ढा ने उस स्टोरी की तारीफ की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हुई थी.
स्वरा भास्कर
बॉलीवुड के अधिकतर सितारे पॉलिटिक्स पर अपनी राय रखने से बचते हैं, लेकिन स्वरा भास्कर इस बात से इत्तिफाक नहीं रखतीं. वो हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं और अगर कोई इसपर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करे, तो उसे ज्ञान भी अच्छे से देती हैं.
हाल ही में उन्हें अलग-अलग पार्टियों के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए कैंपेन करते देखा गया था. उन्होंने CPI के कन्हैया कुमार का प्रचार किया, तो AAP की आतिशी के लिए भी जनता से वोट मांगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)