ADVERTISEMENTREMOVE AD

सारा-जाह्नवी जैसे स्‍टार किड्स, जिन्‍होंने डेब्यू से जीता सबका दिल

2018 की वो फिल्में, जिनमें बड़े सितारों के बच्चों ने किया डेब्यू और अपने हुनर से जीता सबका दिल. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2018 में बॉलीवुड में वो फिल्में ज्यादा चर्चा में रहीं, जिनमें डेब्यू करने वाले सितारे, स्टार किड्स थे. एक तरफ बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी हुई है, दूसरी ओर ऐसी फिल्मों का शोर ज्यादा है, जिनमें जाह्नवी कपूर और सारा अली खान जैसे स्टार किड्स मौजूद हैं.

इनमें से कई को दर्शकों ने पसंद भी किया और कई उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम भी रहे. पर क्या इन स्टार किड्स ने हमें कोई नया चमकता सितारा दिया है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सारा अली खान

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान पहली बार फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आईं. फिल्म ने अच्छी कमाई की और हिट साबित हुई. फिल्म क्रिटिक्स ने भी सारा के काम को सराहा.

सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ ‘कॉफी विद करण’ में भी आई थीं, जहां उन्‍होंने काफी कॉन्फिडेंट होकर जवाब दिए.

ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं. फिल्म में एक किसिंग सीन भी है, जिसे सारा ने बखूबी किया. उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई और बड़ा फैन बेस भी बन गया.

अब उनकी अगली फिल्म ‘सिंबा’ रणवीर सिंह के साथ है, जो 28 दिसंबर को रिलीज होगी. सारा से उम्मीदें बढ़ी हैं, तो इस वजह से फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

जाह्नवी कपूर

फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर. इनकी पहली फिल्म थी ‘धड़क’ जिसे करण जौहर ने बनाया था. फिल्म का प्रोमोशन भी खूब जमकर हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली और 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हुई.

जाह्नवी को लेकर क्रिटिक्स की ओर के मिली-जुली प्रतिक्रिया आई. जाह्नवी की अगली फिल्म ‘तख्त’ है जो 2019 में आएगी.

सोशल मीडिया पर जाह्नवी की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईशान खट्टर

ये कहना गलत होगा ईशान खट्टर की पहली फिल्म ‘धड़क’ थी और वो फिल्मी दुनिया में ‘नए’ हैं. शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान ने इससे पहले विश्व प्रसिद्ध डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म ‘बेयोंड द क्लाउड्स’ में मुख्य किरदार निभाया था. उससे पहले शाहिद कपूर की फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

‘धड़क’ में काम करने के बाद ईशान की काफी क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष शर्मा

क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में आयुष शर्मा ने कहा था, '‘अगर सलमान खान मेरे साले न होते, तो मुझे कोई फिल्म नहीं मिलती’'

‘लवयात्री’ में भले ही आयुष की परफॉर्मेंस फीकी थी, पर इस फिल्म के प्रोमोशन में कोई कमी नहीं थी. इस वजह से फिल्म ने बहुत सुर्खियां बटोरीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहन मेहरा

रोहन मेहरा फिल्म ‘बाजार’ में सैफ अली खान और राधिका आप्टे के साथ नजर आए थे. पूर्व अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने कहा था, '‘ये फिल्म मुझे मेहनत की वजह से मिली है, न कि अपने पिता के नाम की वजह से.’'

रोहन ने बताया कि उन्होंने इस रोल के लिए डायरेक्टर निखिल आडवानी को अप्रोच किया था. पहले उनका नाम फिल्म के संभावित कलाकारों की सूची में नहीं था, पर आखिरकार ये फिल्म उनको मिली.

रोहन ने इस फिल्म में अपना लोहा तो मनवा लिया, पर स्क्रीन पर उनका वो करिश्मा नजर नहीं आया. अब देखना होगा कि क्या उनको 2019 में कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलकेर सलमान

मलयाली सिनेमा के अमिताभ बच्चन माने जाने वाले ममूटी के बेटे दलकेर सलमान ने पहले 6 साल दक्षिण की फिल्मों में काम किया. उसके बाद फिल्म ‘कारवां’ में मिथिला पालकर और इरफान के साथ बॉलीवुड में पदार्पण किया.

इस फिल्म में उनकी एक्टिंग बेहद सहज है और सलमान ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. अब उनकी अगली फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ होगी, जिससे फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×