ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर बार की तरह इस बार भी वोट नहीं दे पाएंगे ये बॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड के ये कुछ सितारे अपने हाथ पर नीली स्याही नहीं लगवा पाएंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में आज चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. 11 अप्रैल से शुरू हुए चुनावों में जहां आपको पूरा देश अपना वोट डालता दिखेगा, वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारे अपने हाथ पर नीली स्याही नहीं लगवा पाएंगे. आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार समेत कई ऐसे एक्टर्स हैं जो इंडिया में वोट नहीं डाल सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के भी पास भारत की नागरिकता नहीं है. उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटिशर है और इस कारण आलिया के पास भी भारत का पासपोर्ट नहीं है. आलिया तभी वोट कर सकती हैं जब वो अपने ब्रिटिश पासपोर्ट को बाय-बाय कह दें.

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ का जन्म हांंगकांग में हुआ था और वो दुनिया के कई देशों में रही हैं, लेकिन उनके पास भी पासपोर्ट ब्रिटेन का है. कटरीना की नागरिकता ब्रिटेन की है.

अक्षय कुमार

सोशल मीडिया पर सुपरएक्टिव और हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखने वाले अक्षय दरअसल इंडिया के वोटर नहीं हैं. अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ और वो दिल्ली की गलियों में पले- बढ़े, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग ले रहे थे. बॉलीवुड में अक्षय कुमार को एक देशभक्त के रुप में जाना जाता है लेकिन उन्होंने अपनी भारतीय नागरिकता त्याग दी थी. उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है और इसी की वजह से वो देश में वोट नहीं कर सकते. कनाडा ने उन्हें वहां की नागरिकता बतौर सम्मान दी हुई है.

जैकलीन फर्नांडिज

मिस श्रीलंका 2006 रह चुकीं जैकलीन फर्नांडिज के श्रीलंका का पासपोर्ट है.

इमरान खान

आमिर खान के भांजे इमरान खान भी भारत में वोट नहीं डाल सकते, क्योंकि उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है.

सनी लियोनी

सनी का जन्म कनाडा के ऑन्टारियो में हुआ था. उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है, जिस कारण वो मतदान में भाग नहीं ले पाएंगी.

नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी के पास अमेरिका का पासपोर्ट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×