ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत की बहनों के खिलाफ कयासों के आधार पर थी रिया की शिकायत: CBI

सीबीआई ने मुंबई पुलिस की एफआईआर पर उठाए सवाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर सीबीआई ने पहली बार मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं. सीबीआई ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को गलत बताया है. ये एफआईआर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में दर्ज करवाई थी. सीबीआई का कहना है कि ये एफआईआर कयासों के आधार पर दर्ज की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को कानूनी तौर पर गलत करार दिया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीआई ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने जो शिकायत दर्ज करवाई है वो उसमें ज्यादातर कयास हैं और ऐसे कयासों के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.

रिया ने क्या लगाए थे आरोप

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें रिया ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाया है. साथ ही रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सुशांत को बिना जांच किए दवाएं लेने को कहा. जो कई तरह से कानून का उल्लंघन है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के उस डॉक्टर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसने सुशांत को ड्रिपेशन की दवा देने के लिए प्रिस्क्रिप्शन भेजी थी. रिया ने कहा था कि इन दवाओं को लेने के बाद ही सुशांत की मौत हुई थी.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठे थे. इस मामले में खूब राजनीति भी हुई, जिसके बाद सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि सीबीआई ने इस मामले को लेकर कोई बड़ा खुलासा अब तक नहीं किया है. साथ ही हत्या के एंगल को लेकर भी कुछ सामने नहीं आया. लेकिन एनसीबी ने इस मामले से जुड़े ड्रग रैकेट में कई गिरफ्तारियां की हैं. रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था. उन्हें कई दिनों बाद कोर्ट से जमानत मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×