सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर सीबीआई ने पहली बार मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं. सीबीआई ने सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को गलत बताया है. ये एफआईआर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में दर्ज करवाई थी. सीबीआई का कहना है कि ये एफआईआर कयासों के आधार पर दर्ज की गई थी.
सीबीआई ने सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को कानूनी तौर पर गलत करार दिया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीआई ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने जो शिकायत दर्ज करवाई है वो उसमें ज्यादातर कयास हैं और ऐसे कयासों के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है.
रिया ने क्या लगाए थे आरोप
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें रिया ने आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाया है. साथ ही रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने सुशांत को बिना जांच किए दवाएं लेने को कहा. जो कई तरह से कानून का उल्लंघन है. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के उस डॉक्टर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसने सुशांत को ड्रिपेशन की दवा देने के लिए प्रिस्क्रिप्शन भेजी थी. रिया ने कहा था कि इन दवाओं को लेने के बाद ही सुशांत की मौत हुई थी.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठे थे. इस मामले में खूब राजनीति भी हुई, जिसके बाद सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि सीबीआई ने इस मामले को लेकर कोई बड़ा खुलासा अब तक नहीं किया है. साथ ही हत्या के एंगल को लेकर भी कुछ सामने नहीं आया. लेकिन एनसीबी ने इस मामले से जुड़े ड्रग रैकेट में कई गिरफ्तारियां की हैं. रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया था. उन्हें कई दिनों बाद कोर्ट से जमानत मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)