ADVERTISEMENTREMOVE AD

परिणीति ने किया आगाह- कोरोनावायरस से ज्यादा स्मार्ट नहीं हैं आप

परिणीति चोपड़ा ने लोगों को आगाह करते हुए, कोरोनावायरस पर शेयर किया एक पोस्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस के प्रकोप से दुनिया भर में दहशत फैली हुई है. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी लोगों को आगाह करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कहा है कि वो इसे हल्के में न लें और इस महामारी से बचें. परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर क्रिस्टीना हिगिंस नाम की एक महिला का पोस्ट शेयर किया, जिसमें क्रिस्टीना ने इटली में हुए अपने अनुभव के बारे में लिखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं आपको कोरोनोवायरस क्राइसिस के केंद्र इटली के बर्गामो से लिख रहा हूं. अमेरिका में मीडिया ने यहां क्या हो रहा है, उसकी गंभीरता पर जोर नहीं दिया है. मैं ये पोस्ट इसलिए लिख रही हूं क्योंकि आज आप में से हर एक, सरकार नहीं, स्कूल नहीं, मेयर नहीं, बल्कि हर एक नागरिक के पास आज ये मौका है कि वो ऐसी कार्रवाई करे जो इटली जैसी स्थिति अपने देश में बनने से रोक सकें.”

इस पोस्ट को शेयर करते हुए, परिणीति ने लिखा, “ओवर कॉन्फिडेंट ना हों और इसे पढ़ें. इसे ‘सोशल मीडिया पर हाइप’ न बोलें. ये बोलना बंद करें कि ‘ये सिर्फ बुजुर्गों को ही प्रभावित करता है’. ये कहना बंद करें कि ‘ओह, लेकिन फ्लू से ज्यादा लोग मरते हैं’. ये सोचना बंद करें कि आप इस वायरस से ज्यादा स्मार्ट हैं. क्योंकि आप नहीं हैं. कोरोनावायरस असली है. ये बहुत ही संक्रामक और रुकने वाला नहीं है. प्लीज होशियार रहें.”

भारत में अब तक कोरोनोवायरस के 70 से अधिक मामलों के सामने आने के बाद, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड के कारोबार में गिरावट आने की संभावना है. वायरस के प्रभाव को देखते हुए, अक्षय कुमार-कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' और तिलोत्तमा शोम की फिल्म 'सर' की रिलीज भी टाली जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×