हरभजन सिंह ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अपना तीसरा एलबम रिलीज किया है . इस वीडियो में हरभजन ने ये बाताया है कि 23 साल में अपने देश पर कुर्बान होने वाले भगत सिंह की सोच को आज की युवा पीढ़ी कितना अपना पाई है.
इस एलबम में हरभजन सिंह ने युवाओं से भगत सिंह के सपनों का देश बनाने की अपील की है. भज्जी कह रहे हैं कि भगत सिंह नोटों पर नहीं, युवाओं के चरित्र पर दिखना चाहता है. एक सुनेहा पार्ट 2 बोल का ये गाना हरभजन ने जालंधर में लॉन्च किया है.
हरभजन सिंह ने इसके जरिए युवा पीढ़ी को संदेश देने की कोशिश की है कि जैसा देश भगत सिंह चाहते थे, हमारा देश वैसा नहीं बन रहा है. इस गीत में उन्होंने भगत सिंह को साल में दो-तीन दिन याद करने वाले लोगों पर भी कटाक्ष किया है.
यह भी पढ़ें: ‘मनमर्जियां’ का फर्स्ट लुक रिलीज, नए अंदाज में अभिषेक बच्चन
हरभजन सिंह भले ही टीम से बाहर हों, लेकिन क्रिकेट और सामाजिक मुद्दों से जुड़े मसलों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर हरभजन सिंह ने इससे पहले भी दो गाने रिलीज किए थे, जिसमें पंजाब में बढ़ रहे नशे के बारे में बात की थी.
भज्जी ने पंजाब की युवा पीढ़ी, जो नशे की दलदल में फंस गई है, उससे बाहर निकलने की अपील की है. भज्जी ने इस पंजाबी गीत के जरिए पर्यवारण और प्रदूषित होती नदियों का मसला भी उठाया है.
यह भी पढ़ें: रानी की फिल्मों के वो गाने जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)