ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसिड पर सच सामने लाता दीपिका पादुकोण का ये सोशल एक्सपेरिमेंट 

दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो के जरिए समाज की सच्चाई लोगों के सामने लाने की कोशिश की है. 'छपाक' फिल्म की रिलीज के बाद, दीपिका ने एक सोशल एक्सपेरिमेंट के तहत ये देखने की कोशिश की, कि दुकानों पर एसिड कितनी आसानी से मिल रहा है. इस एक्सपेरिमेंट में कुछ एक्टर्स अलग-अलग नामों से दुकान पर गए और दुकानदारों से एसिड मांगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ एक्टर्स ने प्लंबर, छात्र, हाउसवाइफ, मकैनिक और ऐसे ही कुछ और रोल लिए और दुकानों पर गए. वहीं, दीपिका पादुकोण एक गाड़ी में अपनी टीम के साथ बैठी हुई थीं और ये सब मॉनिटर कर रही थीं. 

कई एक्टर्स ने दुकानदारों से कहा कि उन्हें ऐसा एसिड चाहिए, जिससे स्किन जल जाए. अधिकतर दुकानदारों ने ये ज्यादा जानने की कोशिश नहीं की, कि लोग एसिड क्यों खरीद रहे हैं. केवल एक दुकानदार था, जिसने बिना आईडी प्रूफ के एसिड देने से मना कर दिया.

वीडियो के आखिर में, दीपिका ने बताया कि उनकी टीम ने केवल एक दिन में एसिड की 24 बोतल खरीदीं. दीपिका ने कहा कि ये हालात तब हैं जब एसिड की बिक्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त गाइडलाइंस हैं. वीडियो में एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने सुप्रीम कोर्ट के वो निर्देश भी बताए, जिसमें है कि एसिड खरीदने के लिए उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और व्यक्ति को अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी देना होगा.

‘दुकानदारों के साथ-साथ ये हमारी भी जिम्मेदारी है कि अगर हम किसी को गैरकानूनी तरीके से एसिड खरीदते या बेचते देखें, तो तुरंत पुलिस को बताएं. क्योंकि एसिड बिकता है, तभी फिंकता है.’
दीपिका पादुकोण, एक्टर

हाल ही में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है. लक्ष्मी पर साल 2005 में एक लड़के ने एसिड फेंक दिया था. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×