ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका पादुकोण की जिंदगी के ये राज नहीं जानते होंगे आप

संजय लीला भंसाली की फेवरेट बन चुकीं दीपिका उन्हीं की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर देखिए उनकी जिंदगी के कुछ खास किस्से.

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका नेशनल लेवल बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, ये तो कई लोग जानते हैं. लेकिन काफी कम लोग ये जानते हैं कि वो स्टेट लेवल बेसबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘ओम शांति ओम’ से नहीं, बल्कि कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से की थी, जिसमें उनके साथ उपेंद्र बतौर मेन लीड थे.

आज संजय लीला भंसाली की फेवरेट बन चुकी दीपिका उन्हीं की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन तब भंसाली ने सोनम को साइन कर लिया. दीपिका की फिल्म 'ओम शांति ओम' हालांकि उसी दिन रिलीज हुई और उसने 'सांवरिया' से बढ़िया कलेक्शन किया.

दीपिका को अपने जीवन में केवल एक ही मलाल है. उन्हें अफसोस है कि वो दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा की फिल्म में हीरोइन नहीं बन पाईं. दीपिका कहती हैं को यश चोपड़ा उन्हें काफी मानते थे.

दीपिका श्यामक डावर की स्टूडेंट रही हैं. इसके अलावा उन्होंने भरतनाट्यम में भी ट्रेनिंग ली है.

दीपिका-रणवीर की 'लव-स्टोरी' में संजय लीला भंसाली ने काफी बड़ा रोल निभाया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. रणवीर और दीपिका ने भंसाली की तीन फिल्मों में काम किया है, जो हैं 'राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत'.

दीपिका और रणवीर ने 6 साल की डेटिंग के बाद शादी भले पिछले साल की हो, लेकिन सगाई वो दोनों 4 साल पहले ही कर चुके थे.

दीपिका को ग्रॉसरी शॉपिंग का काफी शौक है. वो खुद कहती हैं कि मार्केट जाकर सब्जी खरीदना उन्हें पसंद है.

दीपिका का जन्म भारत में नहीं, बल्कि डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुआ था. वो आठ महीने की थीं, जब उनका परिवार बेंगलुरु आ गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×