दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर बनने वाली फिल्मों के खिलाफ उनके पिता की याचिका को खारिज कर दिया है. सुशांत के पिता, कृष्ण किशोर सिंह ने इन फिल्मों की रिलीज पर रोक की मांग करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था.
सुशांत के पिता ने अपनी याचिका में कहा था कि लोग उनके बेटे की मौत का इस्तेमाल मशहूर होने के लिए कर रहे हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस संजीव नरुला की बेंच ने याचिका खारिज की और 'न्याय: द जस्टिस' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया. कहा जा रहा है कि ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर आधारित है.
याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग
याचिका में ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘सुसाइड या मर्डर: अ स्टार वॉज लॉस्ट’, ‘शशांक’ जैसी फिल्मों का जिक्र किया गया था और साथ ही ये भी कहा गया था कि रिलीज होने वालीं वेब सीरीज, प्ले, किताबें और फिल्में, सुशांत और उनके परिवार की छवि को धूमिल कर सकती हैं.
सुशांत के पिता, कृष्ण किशोर सिंह ने ये भी कहा कि इन फिल्मों को बनाने वाले किसी भी फिल्ममेकर ने उनसे इजाजत नहीं ली.
अपनी याचिका में सुशांत के पिता ने ये भी आरोप लगाया कि इनका मकसद सुशांत की छवि को खराब करना और उनकी मौत को लेकर जारी CBI जांच में खलल डालना है.
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत हो गई थी. उनकी मौत को लेकर परिवार ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए थे. मामले में काफी विवाद होने के बाद CBI ने जांच शुरू की थी. सुशांत की मौत से जुड़े एक ड्रग्स मामले की जांच NCB भी कर रही है. NCB ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को गिरफ्तार भी किया था. दोनों अब जमानत पर बाहर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)