ADVERTISEMENT

80 के दशक के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर

मिलेनियल और जेन जी वाली जेनरेशन में धर्मेंद्र ने भी अलग-अलग इंफ्लूएंसर्स की हैट पहन ली है.

Updated
 80 के दशक के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलीवुड के 'ही-मैन', बसंती को गब्बर से बचाने वाले और वीरू के सबसे जिगरी दोस्त, धर्मेंद्र आज अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं. धर्मेंद्र भले ही लंबे वक्त से बॉलीवुड के बड़े पर्दे से गायब हों, लेकिन अपने फैंस से वो बिल्कुल भी दूर नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट देखकर तो बल्कि ऐसा लगता है कि वो ‘रिटायरमेंट’ लेकर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बन गए हैं.

धर्मेंद्र का मुंबई के पास लोनावला में एक फार्महाउस है, जहां वो अपना अधिकतर समय गुजारते हैं. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में वो अक्सर फैंस को फार्महाउस और जिंदगी के बिहाइंड द सीन्स दिखाते रहते हैं.

मिलेनियल और जेन जी वाली जेनरेशन में धर्मेंद्र ने भी अलग-अलग इंफ्लूएंसर्स की हैट पहन ली है. कभी वो प्लांट इंफ्लूएंसर बन लोगों को बागबानी के टिप्स देते हैं, तो कभी फोटोग्राफी इंफ्लूएंसर बन लोगों को अपने फार्महाउस की सैर कराते हैं.

ADVERTISEMENT

फोटोग्राफी इंफ्लूएंसर

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में, धर्मेंद्र ने फैंस को अपने फार्महाउस की खूब सैर कराई. वो अक्सर लोनावला में पहाड़ों के बीच बसे अपने खूबसूरत फार्महाउस के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.

ADVERTISEMENT

फिटनेस इंफ्लूएंसर

उम्र भले ही धर्मेंद्र की 80 पार हो गई है, लेकिन फिटनेस को लेकर वो आज भी इतने सजग हैं कि इंस्टाग्राम पर '#फिटनेस गोल्स' लिखकर फोटो पोस्ट करने वालों को भी पीछे छोड़ दें. इस उम्र में भी धर्मेंद्र अपनी फिटनेस का पूरा खयाल रखते हैं और साथ ही साथ, अपने फैंस को भी फिटनेस पर ध्यान देने को कहते हैं.

एक वीडियो में तो धर्मेंद्र ने लोगों को फिट रहने का एक और बढ़िया टिप भी दे डाली. अगर आप मौसम की वजह से बाहर वॉक पर नहीं जा सकते, तो घर पर ही ब्रिस्क वॉक करिए.

ADVERTISEMENT

फैशन इंफ्लूएंसर

अपने जमाने के सबसे फैशनेबल एक्टर्स में शुमार धर्मेंद्र का स्टाइल आज भी उतना ही जबरदस्त है. कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र ने एक ब्राइट पॉन्चो और हैट पहने एक वीडियो शेयर किया था. एकदम फैशन इंफ्लूएंसर स्टाइल में धर्मेंद्र फैंस से पूछ रहे थे कि वो इस पॉन्चो में कैसे लग रहे हैं. वो अक्सर फार्महाउस पर डंगरी पहनकर भी अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं.

ADVERTISEMENT

प्लांट इंफ्लूएंसर

आज कल इंस्टाग्राम पर प्लांट इंफ्लूएंसर्स का काफी फैशन चल निकला है. धर्मेंद्र भी इस मामले बिल्कुल पीछे नहीं हैं. वो अक्सर वीडियो में फैंस को बागबानी के टिप्स और उससे जुड़ी नई-नई बातें बताते रहते हैं.

धर्मेंद्र के फार्मगहाउस में गाय, पक्षियों समेत कई जानवरों से लेकर हंटिंग तक का सामान मौजूद है.

धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए लोगों को समय-समय पर सीख भी देते रहते हैं. कई वीडियो में वो गीत और शायरी पढ़ते नजर आते हैं, जो फैंस को काफी पसंद आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×