मिर्जापुर 2 की कामयाबी के बाद फैंस अब तीसरे सीजन का इंतजार भी बेसब्री से करने लगे हैं. सीरीज में सभी कलाकार इस कदर अपने रोल में रमे हुए दिखे की असल दुनिया में भी लोग उन्हें इसी भावना से देख रहे हैं. इनमें युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज रखने वाले मुन्ना भईया फेम दिव्येंदू शर्मा का भी अपना अलग ही स्वैग है. उनका किरदार युवाओं के सर चढ़ बोल रहा है. हर कोई उनकी एक्टिंग का मुरीद हो गया है.
दिव्येंदू शर्मा ने क्विंट से बातचीत में बताया कि कैसे इस सीरीज के बाद उनकी लाइफ एक दम बदल गई. उनका कहना है,
“ मिर्जापुर सीरीज को देश के कोने - कोने में कई लोगों ने देखा है. हाल ही में एक वीडियो भी देखा जिसमें मेरा (मुन्ना भईया) का कटआउट लगाकर दूध चढ़ा रहें थे. ये सिर्फ रजनी सर और दूसरे सुपरस्टार्स के साथ देखा गया है. ये सब मेरे लिए बहुत अलग है.”
‘बुराई से क्यों प्रेरित हो रहे लोग’
हाल ही में हरियाणा में एक 21 साल की लड़की का कॉलेज के बाहर जबरन अपहरण और उसके मना करने पर गोली से मार देने की घटना सामने आई थी. ताज्जुब की बात है कि इसमें आरोपी तौसीफ ने बयान दिया है कि वो मुन्ना भईया के किरदार से काफी प्रेरित हुआ था तभी उसने ये कदम उठाया. इस पर दिव्येंदू ने दुःख जताया.
लोग अच्छाई से ज्यादा बुराई की ओर प्रेरित होते हैं. लेकिन अगर आप हर चीज से इंस्पायर होने लगेंगे तो फिर एंटरटेनमेंट खत्म ही हो जाएगा और हम सत्यनारायण की पूजा ही दिखा पाएंगे.यूथ इन चीजों से इंस्पायर क्यों हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यूथ के पास रोजगार नहीं? एजुकेशन नहीं ? इसका ध्यान सरकार और समाजिक व्यवस्था को भी देना चाहिए. हमारे देश में 18 साल का युवा वोट कर सकता है लेकिन क्या वाकई उसका इंटलेक्ट इस काबिल है ?दिव्येंदु शर्मा, एक्टर
बता दें दिव्येंदु शर्मा ( मुन्ना भईया) को पहले बबलू पंडित यानी विक्रांत मेसी का रोल मिला था. जिसके कुछ एपिसोड्स की शूटिंग हो भी गई थी. लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें मुन्ना भईया के रोल के लिए सटीक समझा.
फेमस चाचा डायलाॅग दिव्येंदु की ही देन
दिव्येंदू जल्द ही दूसरी वेब सीरीज "बिच्छू का खेल" में दिखने वाले है. ये कहानी बनारस की है जिसमें किरदार और कहानी मिर्जापुर से काफी अलग है.
मुन्ना के रोल में खुद को ढाल लेने के लिए दिव्येंदु शर्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. आपको सीजन 1 का वो फेमस डायलॉग तो याद ही होगा, जिसमें वो म्यूजिक पर थिरकते चाचा को बैठने के लिए कहते हैं. पहले ये डायलॉग था कि "चाचा बस हो गया अब बैठ जाइए". लेकिन उन्होंने उसमें अपना तड़का एड कर के उसे " चचा ओ %%** चचा रेस्ट कर लीजिए वरना रेस्ट इन पीस हो जाएंगे" बना दिया जो लोगों के बीच काफी फेमस हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)