बॉलीवुड एक्टर और फिल्म मेकर अरबाज खान उनके भाई सोहेल खान और अरबाज के बेटे निर्वान खान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इन तीनों के खिलाफ बीएमसी की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. बीएमसी का कहना है कि तीनों ने मुंबई एरयपोर्ट पर पहुंचने के बाद क्वॉरंटीन नियमों का पालन नहीं किया. तीनों हाल ही में यूएई से मुंबई लौटे थे.
क्या है पूरा मामला?
बताया गया है कि तीनों को प्रशासन के नियमों के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद क्वॉरंटीन के लिए होटल जाना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुंबई पहुंचने के बाद अरबाज उनके बेटे और सोहेल खान सीधे अपने घर चले गए. जिससे उन्होंने बीएमसी के नियमों का उल्लंघन कर दिया. इसे लेकर बीएमसी ने मुंबई पुलिस को एक लिखित शिकायत दी, जिसके बाद खार पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)