ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल इंडिया की इंडस्ट्री हेड बन गई हैं ‘घर से निकलते ही’ की मयूरी

अजय देवगन और रानी मुखर्जी जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं मयूरी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही' गाने की एक्ट्रेस मयूरी कांगो हम सभी को याद हैं. सालों से बड़े पर्दे से गायब मयूरी इन दिनों डिजिटल स्पेस में कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं. मयूरी गूगल इंडिया की हेड बन गई हैं. उन्होंने बतौर इंडस्ट्री हेड- एजेंसी बिजनेस गूगल इंडिया ज्वाइन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इससे पहले वो पब्लिसिस ग्रुप के Performics.Resultrix के मैनेजिंग एडिटर के तौर पर काम कर रही थीं. उन्होंने डिजिटास में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर और जेनिथ में चीफ डिजिटल ऑफिसर के तौर पर भी काम किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, 15 साल की उम्र में आईआईटी कानपुर छोड़ एक्टिंग चुनने वालीं मयूरी ने नेशनल अवॉर्ड फिल्म 'नसीम' से डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘पापा कहते हैं’, ‘बेताबी’, ‘बादल’, ‘होगी प्यार की जीत’ और ‘पापा द ग्रेट’ फिल्मों में दिखाई दीं.

उन्होंने अजय देवगन, अनुपम खेर, रानी मुखर्जी समेत कई नामीं सितारों के साथ स्क्रीन स्पेश शेयर किया. मयूरी ने कुसुम और कहीं किसी रोज जैसे सीरियलों में भी काम किया है.

2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लों से शादी के बाद मयूरी ने एक्टिंग छोड़ दी और अमेरिका में जाकर सेटल हो गईं. वहां उन्होंने Baruch कॉलेज से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×