ADVERTISEMENTREMOVE AD

मजदूरों के दर्द पर गुलजार की कविता-मरेंगे वहीं जाकर जहां जिंदगी है

लॉकडाउन के कारण अपने गांव जाने को मजबूर हुए लाखों मजदूर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन ने लाखों मजदूरों से उनकी रोजी-रोटी का जरिया छीन लिया. बसें-ट्रेनें बंद होने से ये मजदूर सैकड़ों मील दूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकलने को मजबूर हैं. गीतकार गुलजार ने देशभर के मजदूरों की परेशानी पर एक भावुक कविता लिखी है. इस कविता को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर रिलीज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महामारी लगी थी

घरों को भाग लिए थे सभी मजदूर, कारीगर

मशीनें बंद होने लग गई थीं शहर की सारी

उन्हीं से हाथ पाओं चलते रहते थे

वरना जिंदगी तो, गांव ही में बो के आए थे

वो एकड़ और दो एकड़ जमीं, और पांच एकड़

कटाई और बुआई सब वहीं तो थी...

महामारी लगी थी घरों को भाग लिए थे सभी मज़दूर, कारीगर. मशीनें बंद होने लग गई थीं शहर की सारी उन्हीं से हाथ पाओं चलते...

Posted by Gulzar on Sunday, May 17, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को देश में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे अब तीसरी बार बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान, नौकरी खो चुके लाखों मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार ने बसें और ट्रेनों का इंतजाम किया है, लेकिन प्रवासियों की संख्या के आगे ये इंतजाम कम पड़ रहे हैं.

मजदूरों की मदद को आगे आए एक्टर्स

कई एक्टर्स भी मजदूरों की मदद को आगे आए हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया. वो महाराष्ट्र से कर्नाटक के गुलबर्ग के लिए मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम कर चुके हैं. वहीं, अब उन्होंने बसों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी इजाजत मांगी है.

एक्टर सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपनी पेंटिंग को बेचकर मजदूरों की मदद करने का फैसला लिया है. उन्होंने हाल ही में कहा कि वो अपनी पेंटिंग को नीलाम करेंगी और उससे मिलने वाली रकम से दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट देंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×