ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान के बर्थडे पर बेटे बाबिल और पत्नी सुतापा ने लिखा भावुक पोस्ट

इरफान के बेटे बाबिल ने अपने पिता के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया. उन्होंने एक वीडिओ शेयर किया जिसमें इरफान , उनकी पत्नी सुतापा और उनका दूसरा बेटा अयान, एक वीडिओ रिकॉर्ड करते हुए बाबिल को कह रहें हैं की उन्हें बाबिल की बहुत याद आ रही है.

सुतापा से वीडियो चैट करते व्यक्त रिकॉर्डिंग मे कुछ गलती हो जाती है, तो वहीं इरफान अपने छोटे बेटे को कैमरा के सामने आकर बाबिल से बात करने को कहते हैं, लेकिन अयान को ऐसा करने में शर्म आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबिल ने कैप्शन में यह भी लिखा की कैसे उनके पिता उन्हें यह समझाते थे की इंसान को सिर्फ अपने जन्मदिन और सालगिराह पर ही जश्न नहीं मनाना चाहिए, हमें अपनी जिंदगी का हर एक दिन, खास दिन की तरह जीना चाहिए और हर दिन जश्न मनाना चाहिए.

“आपने कभी भी कॉन्ट्रैक्चुअल शादी या जन्मदिन के जश्न जैसे संस्थानों में यकीन नहीं किया. शायद यही कारण है कि आपको किसी का जन्मदिन याद नहीं रहा, क्योंकि आपको मेरा जन्मदिन तो याद नहीं था, और न ही आपने मुझे अपना जन्मदिन याद करने के लिए कहा. हमारे लिए ये बहुत नॉर्मल था, जो शायद बाहर से दूसरों को अजीब लगे. हम हर दिन का जश्न मनाते थे.”
बाबल ने इंस्टाग्राम पर लिखा

बाबिल ने लिखा कि उनकी मां को दोनों को जन्मदिन याद दिलाना पड़ता था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ.“ इस साल मैं चाहकर भी आपका जन्मदिन नहीं भूल पाया. आज आपका जन्मदिन है बाबा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुतापा ने बताया, क्यों मनाती हैं इरफान का जन्मदिन

इरफान खान की पत्नी, सुतापा ने भी पति के जन्मदिन पर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा.

“तुम मुझसे पूछते थे कि अपना जन्मदिन क्यों मनाते हैं, क्या ये एक साल कम होना नहीं है? मुझे नहीं याद मैंने क्या जवाब दिया था, लेकिन आज मैं जवाब देना चाहूंगी, तो सुनो इरफान, मैं इस दिन का जश्न इसलिए मनाती हूं क्योंकि मैं तुमसे कैसे मिलती अगर तुम पैदा ही नहीं हुए होते तो? तो मैं नक्षत्र, तिथि, ग्रह और उस दिन घटी हर एक चीज का जश्न मनाती हूं, जिस दिन तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत हुआ.”
इरफान के बेटे बाबिल ने अपने पिता के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया.

इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के टोंक में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘मकबूल’, ‘पीकू’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘स्लमडॉग मिलेनीयर’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ शामिल हैं. लंबी बीमारी के कारण 29 अप्रैल 2020 को उनका मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×