इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया. उन्होंने एक वीडिओ शेयर किया जिसमें इरफान , उनकी पत्नी सुतापा और उनका दूसरा बेटा अयान, एक वीडिओ रिकॉर्ड करते हुए बाबिल को कह रहें हैं की उन्हें बाबिल की बहुत याद आ रही है.
सुतापा से वीडियो चैट करते व्यक्त रिकॉर्डिंग मे कुछ गलती हो जाती है, तो वहीं इरफान अपने छोटे बेटे को कैमरा के सामने आकर बाबिल से बात करने को कहते हैं, लेकिन अयान को ऐसा करने में शर्म आ रही है.
बाबिल ने कैप्शन में यह भी लिखा की कैसे उनके पिता उन्हें यह समझाते थे की इंसान को सिर्फ अपने जन्मदिन और सालगिराह पर ही जश्न नहीं मनाना चाहिए, हमें अपनी जिंदगी का हर एक दिन, खास दिन की तरह जीना चाहिए और हर दिन जश्न मनाना चाहिए.
“आपने कभी भी कॉन्ट्रैक्चुअल शादी या जन्मदिन के जश्न जैसे संस्थानों में यकीन नहीं किया. शायद यही कारण है कि आपको किसी का जन्मदिन याद नहीं रहा, क्योंकि आपको मेरा जन्मदिन तो याद नहीं था, और न ही आपने मुझे अपना जन्मदिन याद करने के लिए कहा. हमारे लिए ये बहुत नॉर्मल था, जो शायद बाहर से दूसरों को अजीब लगे. हम हर दिन का जश्न मनाते थे.”बाबल ने इंस्टाग्राम पर लिखा
बाबिल ने लिखा कि उनकी मां को दोनों को जन्मदिन याद दिलाना पड़ता था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ.“ इस साल मैं चाहकर भी आपका जन्मदिन नहीं भूल पाया. आज आपका जन्मदिन है बाबा.”
सुतापा ने बताया, क्यों मनाती हैं इरफान का जन्मदिन
इरफान खान की पत्नी, सुतापा ने भी पति के जन्मदिन पर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा.
“तुम मुझसे पूछते थे कि अपना जन्मदिन क्यों मनाते हैं, क्या ये एक साल कम होना नहीं है? मुझे नहीं याद मैंने क्या जवाब दिया था, लेकिन आज मैं जवाब देना चाहूंगी, तो सुनो इरफान, मैं इस दिन का जश्न इसलिए मनाती हूं क्योंकि मैं तुमसे कैसे मिलती अगर तुम पैदा ही नहीं हुए होते तो? तो मैं नक्षत्र, तिथि, ग्रह और उस दिन घटी हर एक चीज का जश्न मनाती हूं, जिस दिन तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत हुआ.”
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के टोंक में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘मकबूल’, ‘पीकू’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘स्लमडॉग मिलेनीयर’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ शामिल हैं. लंबी बीमारी के कारण 29 अप्रैल 2020 को उनका मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)