इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने संजय दत्त की बीमारी को लेकर मीडिया को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नसीहत दी है. संजय दत्त पिछले दिनों फेफड़े के कैंसर के मरीज पाए गए हैं. उसके बाद से ही मीडिया और न्यूज चैनलों में संजय दत्त की तबीयत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
बाबिल ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान और संजय दत्त की एक तस्वीर साझा की और साथ में लिखा,
“एक सिक्रेट बताता हूं, संजू भाई उन चंद लोगों में से हैं जिन्होंने मेरे पिता की बीमारी के पता लगने के बाद हर तरह की मदद ऑफर की थी. मेरे बाबा के जाने के बाद भी संजू भाई उन गिने चुने लोगों मे से हैं जिनका सपोर्ट बहुत बड़ा था. ”
कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं संजय दत्त
बाबिल ने मीडिया के लिए लिखा है,
“मैं जानता हूं ये आपका पेशा है, लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि इंसानियत हमारी आत्माओं में है. इसलिए संजू भाई और उनके परिवार को उनके स्पेस में चैन से रहने दें.”
संजय दत्त का कैंसर से पीड़ित होना सभी के लिए चौकाने वाली खबर थी. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बाबिल ने मीडिया से रिक्वेस्ट किया है कि किसी भी तरह के दुष्प्रभाव और नकारात्मकता फैलाने से बचें और याद रखें कि संजू बाबा एक फाइटर, एक शेर से कम नहीं है. किसी का पास्ट उसे डिफाइन नहीं करता, बल्कि बेहतर बनने में मदद करता है. संजू बाबा जल्दी ही हिट फिल्मों के साथ वापसी करेंगे.
मान्यता ने भी की थी मीडिया से गुजारिश
संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने भी ऐसी ही गुजारिश मीडिया से की है. उन्होंने एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था,
“मैं हाथ जोड़कर सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि संजय की बीमारी को लेकर किसी भी तरह के कयास ना लगाएं. डॉक्टर अपना काम अच्छे से कर रहे हैं. उनका इलाज चल रहा है. वो जैसे जैसे ठीक होंगे, हम आप तक खबर पहुंचाते रहेंगे.”
संजय दत्त ने सेहत के कारण अगले कुछ समय के लिए अपने काम से ब्रेक लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)