ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान खान के बेटे ने बताया-संजय दत्त ने कैसे की परिवार की मदद

इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने संजय दत्त की बीमारी को लेकर मीडिया को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नसीहत दी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने संजय दत्त की बीमारी को लेकर मीडिया को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नसीहत दी है. संजय दत्त पिछले दिनों फेफड़े के कैंसर के मरीज पाए गए हैं. उसके बाद से ही मीडिया और न्यूज चैनलों में संजय दत्त की तबीयत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबिल ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान और संजय दत्त की एक तस्वीर साझा की और साथ में लिखा,

“एक सिक्रेट बताता हूं, संजू भाई उन चंद लोगों में से हैं जिन्होंने मेरे पिता की बीमारी के पता लगने के बाद हर तरह की मदद ऑफर की थी. मेरे बाबा के जाने के बाद भी संजू भाई उन गिने चुने लोगों मे से हैं जिनका सपोर्ट बहुत बड़ा था. ”

कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं संजय दत्त

बाबिल ने मीडिया के लिए लिखा है,

“मैं जानता हूं ये आपका पेशा है, लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि इंसानियत हमारी आत्माओं में है. इसलिए संजू भाई और उनके परिवार को उनके स्पेस में चैन से रहने दें.”

संजय दत्त का कैंसर से पीड़ित होना सभी के लिए चौकाने वाली खबर थी. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बाबिल ने मीडिया से रिक्वेस्ट किया है कि किसी भी तरह के दुष्प्रभाव और नकारात्मकता फैलाने से बचें और याद रखें कि संजू बाबा एक फाइटर, एक शेर से कम नहीं है. किसी का पास्ट उसे डिफाइन नहीं करता, बल्कि बेहतर बनने में मदद करता है. संजू बाबा जल्दी ही हिट फिल्मों के साथ वापसी करेंगे.

मान्यता ने भी की थी मीडिया से गुजारिश

संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने भी ऐसी ही गुजारिश मीडिया से की है. उन्होंने एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था,

“मैं हाथ जोड़कर सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि संजय की बीमारी को लेकर किसी भी तरह के कयास ना लगाएं. डॉक्टर अपना काम अच्छे से कर रहे हैं. उनका इलाज चल रहा है. वो जैसे जैसे ठीक होंगे, हम आप तक खबर पहुंचाते रहेंगे.”

संजय दत्त ने सेहत के कारण अगले कुछ समय के लिए अपने काम से ब्रेक लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×