ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैकलीन फर्नांडिज की 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ED ने की जब्त

रिपोर्टस के मुताबिक, ये पूरा पैसा फिक्सड डिपॉजिट के रूप में था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्टर जैकलीन फर्नांडिज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. रिपोर्टस के मुताबिक, ये पूरा पैसा फिक्सड डिपॉजिट के रूप में था.

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जारी जांच के रूप में ये संपत्ति जब्त की है. आरोप है कि चंद्रशेखर ने पूर्व रैनबैक्सी प्रमोटरों से ठगे 200 करोड़ रुपयों में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट एक्टर को दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जैकलीन ने लिए थे कई महंगे गिफ्ट'

पिछले साल जैकलीन फर्नांडिज से पूछताछ करने के बाद, ED ने दायर चार्जशीट में बताया था कि जैकलीन ने सुकेश से कई महंगे गिफ्ट लिए थे.

ED की तरफ से कोर्ट में दायर चार्जशीट में कहा गया है कि, जैकलीन ने लुई वुतौन के दो जोड़ी जूते गिफ्ट के तौर पर लिए थे. वहीं, इसके अलावा, दो जोड़ी डायमंड ईयररिंग, कई महंगे पत्थरों से जड़ा एक ब्रेसलेट और दो हरमस ब्रेसलेट भी शामिल थे. चार्जशीट में एक मिनी कूपर गिफ्ट किए जाने का भी जिक्र है, जिसे जैकलीन ने वापस कर दिया था.

कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है जिसके खिलाफ कथित तौर पर कई मामले दर्ज हैं. ईडी 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले की जांच कर रही है, जिसमें चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है.

बताया गया है कि चंद्रशेखर ने 17 साल की उम्र में लोगों को ठगना शुरू कर दिया था और अक्सर लोगों को घोटाला करने और बड़ी रकम बनाने के लिए राजनेताओं के रिश्तेदार के रूप में पेश किया जाता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×