ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, लुकआउट नोटिस हुआ जारी

जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली में पूछताछ कर सकती है ED, वसूली मामले से जुड़े तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉनमैन (ठग) सुकेश चंद्रशेखर के साथ लिंक के आरोपों ने एक्टर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. जैकलीन दुबई के लिए निकल रही थीं, लेकिन उन्हें भारत छोड़कर विदेश जाने की इजाजत नहीं दी गई. बताया गया है कि अब जैकलीन को दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैकलीन पर क्या हैं आरोप?

जांच एजेंसी ईडी की तरफ से दिल्ली की कोर्ट में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और बाकी अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई. इन पर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. इस पूरी पिक्चर में जैकलीन का नाम तब सामने आया जब ईडी ने दावा किया कि सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन के बीच कुछ लेनदेन हुआ है. इसके अलावा एजेंसी की तरफ से बताया गया था कि सुकेश ने जैकलीन को करीब 10 करोड़ के गिफ्ट दिए थे. जिसमें महंगी बिल्ली और घोड़े जैसी कई चीजें थीं.

ईडी की तरफ से जैकलीन फर्नांडिस को इस मामले में कई बार नोटिस जारी किए गए. लेकिन जैकलीन पेश नहीं हुईं. अब बताया जा रहा है कि ईडी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर सकती है.
0

बता दें कि इस मामले में एक्टर नोरा फतेही का नाम भी शामिल है. सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके भी लिंक जोड़े गए थे. एजेंसी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक नोरा को सुकेश ने एक महंगी कार गिफ्ट की थी. जिसे लेकर ईडी नोरा से पूछताछ भी कर चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×