एक्टर और कॉमेडियन जगदीप ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. जगदीप ने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. यूं तो उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कॉमेडी रोल्स किए, लेकिन ‘सूरमा भोपाली’ जैसे उनका दूसरा नाम पड़ गया. जगदीप के कुछ यादगार कॉमेडी रोल्स.
शोले
‘शोले’ फिल्म में जगदीप ने ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाया था, जो उनके करियर का सबसे फेमस किरदार बन गया. उनके डायलॉग- “ऐसे कैसे पैसे मांग रहे हो” और “मेरा नाम भी सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है” आज भी लोगों को याद है.
मंगल पांडे
1983 में ‘मंगल पांडे’ फिल्म में परवेज मिर्जा के किरदार में जगदीप ने जान डाल दी थी. परवीन बॉबी और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ उनका ये कॉमेडी सीन देखिए.
एजेंट विनोद
फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में जगदीप ने चांदू (जेम्स बॉन्ड) का रोल निभाया था. इस फिल्म में भी उनकी कॉमिक टाइमिंग को खूब पसंद किया गया.
अंदाज अपना अपना
सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में भी जगदीप अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे. उन्होंने फिल्म में सलमान के किरदार का निभाया था. फिल्म में कुछ सीन में ही उन्होंने अपना दमखम दिखा दिया था.
इलाका
बॉम्बे टू गोवा
2007 में आई फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में जगदीप ने बेटी के पिता के रोल में खूब जंचे थे. पुलिस स्टेशन में पुलिस के साथ उनका कॉमेडी सीन देखिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)