ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना बोलीं-मुंबई आने से रोक नहीं सकते, महाराष्ट्र सरकार का पलटवार

कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच भी वाकयुद्ध चल रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर लगातार बयानबाजी करने वाली कंगना रनौत के साथ ट्विटर वॉर में पहले संजय राउत कूदे और अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख उतर आए हैं. कंगना रनौत ने कहा कि मुंबई आने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता इसपर देशमुख ने कहा कि कंगना को मुंबई में रहने का अधिकार नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत पर लगाए थे गंभीर आरोप

दरअसल कंगना ने अपने एक बयान से इस पूरे विवाद की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि, शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस न आऊं. पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी दी जा रही है. ये मुंबई मुझे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसा क्यों लग रहा है?

कंगना के इस बयान के बाद जमकर बवाल शुरू हो गया. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने कंगना से इत्तेफाक रखने से इनकार कर दिया. दिया मिर्जा, उर्मिला मातोंडकर और रितेश देशमुख समेत कई एक्टर्स ने उन्हें जवाब दिया. वहीं नेता भी इस विवाद में कूद पड़े. महाराष्ट्र बीजेपी के कुछ नेताओं ने कंगना रनौत का समर्थन भी किया है.

कंगना का नया चैलेंज- आ रही हूं मुंबई

ये बात एक-दो दिन पुरानी है, लेकिन अब कंगना ने एक बार फिर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने धमकी देने वालों को चैलेंज कर दिया है. कंगना ने बताया है कि वो कब मुंबई पहुंच रही हैं और इसके साथ उन्होंने लिखा कि, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक के दिखाए. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,

“मुझे कई लोगों ने धमकी दी है कि मैं मुंबई वापस लौटकर ना आऊं, इसीलिए मैंने तय किया है कि मैं इस आने वाले हफ्ते 9 सितंबर को मुंबई जाऊंगी. मैं मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.”

संजय राउत बोले- मुंबई हर मराठी के पिता का

कंगना रनौत के इस चैलेंज के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर पर कहा कि मुंबई हर मराठी शख्स के बाप का है. उन्होंने लिखा,

“मुंबई मराठी लोगों के बाप की है. जिनको ये मान्य नहीं है, उनको अपना बाप दिखाना चाहिए. शिवसेना ऐसे दुश्मनों का श्राद्ध किए बिना नहीं रहेगा. वादा है. जय हिंद जय महाराष्ट्र”

इससे पहले संजय राउत पर जब कंगना ने आरोप लगाया था कि उन्होंने खुली धमकी दी है तो राउत ने कहा था कि, "मैं उनके ट्वीट पर कुछ भी नहीं कहूंगा. उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वो भी नहीं करूंगा. मैं महिला का सम्मान करता हूं, लेकिन कंगना ने पुलिस का अपमान किया है. जिस तरह की बातें सामने आ रही है, ये तो मेंटल केस लगता है."

कंगना को मुंबई में रहने का अधिकार नहीं

संजय राउत के अलावा महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि, कुछ लोग मुंबई पुलिस को टारगेट करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले को लेकर एक आईपीएस अधिकारी कोर्ट पहुंचे हैं. कंगना ने मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की, उन्हें महाराष्ट्र और मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×