ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों को ‘आतंकवादी’ कहने पर कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज

कंगना रनौत पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ कर्नाटक में शिकायत दर्ज की गई है. कंगना पर ‘किसानों का अपमान’ करने और उन्हें ‘आतंकवादी’ कहने का आरोप है. वकील, हर्षवर्धन पाटिल ने बेलगाम में ये शिकायत दर्ज की है.

उन्होंने एक्टर पर आपराधिक धमकी और “शांति भंग करने के इरादे से” किसान समुदायों का “जानबूझकर अपमान करने” और सार्वजनिक शरारतों के लिए अनुकूल बयान देने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंगना के खिलाफ ये शिकायत पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिए उनके जवाब के संबंध में है. पॉप स्टार रिहाना ने भी भारत में किसान प्रदर्शन स्थल के आस-पास इंटरनेट बंद किए जाने पर एक आर्टिकल शेयर कर पूछा था, “हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?! #किसानआंदोलन.”

कंगना रनौत पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रिहाना के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा था, “कोई इस बारे में इसलिए बात नहीं कर रहबा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं जो भारत को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन टूट चुके देश पर कब्जा कर ले और अमेरिका की तरह इसे भी एक चीनी कॉलोनी बना दे. बैठ जाओ, हम अपने देश को तुम लोगों की तरह बेचेंगे नहीं.”

0

अपनी शिकायत में, पाटिल ने कहा है कि वह बेलगाम में एक प्रतिष्ठित किसान परिवार से आते हैं, और उनकी पिछली कई पीढ़ियां कृषि में लगी हुई हैं. कंगना के ट्वीट पर उन्होंने कहा है, “कंगना रनौत जैसे लोग जिन्हें खेती और किसानों की परेशानियों के बारे कोई जानकारी नहीं है, वो पूरे किसान समुदायों पर ऐसे कमेंट कर रहे हैं. कंगना रनौत, जो कि एक एक्टर हैं, वो किसान समुदाय के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की बजाय, उन्हें 'आतंकवादी' कह रही है."

पाटिल ने आगे अपनी शिकायत में कहा कि कंगना रनौत ऐसे बयान दे कर किसान परिवारों पर हमला करने के लिए दूसरे नागरिकों को उकसा रही हैं.

पाटिल ने ये भी कहा कि कंगना ने राष्ट्र को “संवेदनशील” और “टूट चुका” बताकर भारतीय सेना और उनके परिवारों का अपमान किया है. उन्होंने पुलिस से कंगना के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.

कंगना रनौत पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×