करण जौहर और कंगना रनौत के झगड़े के बाद कंगना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में एक ट्रोलर ने कंगना का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया, उसमें उन्होंने कहा था कि वह न केवल मांसाहारी रह चुकी हैं, बल्कि बीफ भी खा चुकी हैं.
कंगना ने यह हमेशा से कहा है कि वे 'रिबेल' हैं और उनको जो भी करने से मना किया जाता है, वो काम जरूर करती हैं. इस पुराने इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि बीफ खाने का उनका मन तब से था, जब से उनकी मां ने उनको इस चीज से मना किया था.
‘’जिस दिन मैंने अपना घर छोड़ा, मेरी मां ने कहा कि मैं चाहती हूं कि तुम सिर्फ एक वादा करो. मां ने कहा कि हम हिंदू हैं, इसलिए बीफ कभी मत खाना. तब से मैं इसे आजमाने के लिए बहुत उत्सुक थी. मुझे लगा कि गोमांस के बारे में कुछ तो होगा, जो मेरी मां ने कहा कि उसे खाने की कोशिश भी मत करना. इसलिए मैंने यह कोशिश की. फिर मुझे ये पसंद आया. अब मैं नियमित रूप से बीफ खाती हूं.कंगना रनौत
इस इंटरव्यू को शेयर करते हुए ट्रोलर ने लिखा, "#KanganaRanaut मानवता पर शर्म... जिस धर्म की हैं, उस धर्म पर शर्म... एक लड़की होने पर शर्म... क्योंकि इस लड़की के कारण एक अच्छी लड़की के चरित्र पर भी संदेह होता है. #NationalShameKangana.”
इस ट्वीट के जवाब में कंगना रनौत की PR टीम ने ट्वीट कर बताया कि कंगना 8 साल पहले ही नॉनवेज खाना छोड़ चुकी हैं. PR टीम ने लिखा:
"गोमांस खाने या किसी अन्य मांस को खाने में कुछ भी गलत नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है! यह बात किसी से छुपी नहीं है कि कंगना ने 8 साल पहले ही शाकाहारी जिंदगी और योगी बनना चुन चुकी थीं. वह अब भी किसी एक धर्म में विश्वास नहीं रखती हैं. इसके अलावा, कंगना के भाई मांस खाते हैं और इस वजह से वह कंगना से कम हिंदू नहीं हो जाते हैं. हम मध्यकालीन युग में नहीं जी रहे हैं. आज कोई भी अपना धर्म बना सकता है और उसका अनुसरण कर सकता है,”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)