लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर अस्पताल से घर लौट आई हैं. उन्हें सीने में इंफेक्शन की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर पर है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद 2 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. लता मंगेशकर का अस्पताल के सीनियर मेडिकल एडवाइजर डॉ. फारूक ई उदवाडिया की निगरानी में इलाज चला.
लता मंगेशकर ने 10 नवंबर को, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में गोपिका बाई का किरदार निभा रहीं अपनी भांजी पद्मिनी कोहलापुरे का फर्स्ट लुक पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया था.
उन्होंने अपनी भतीजी और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं. बता दें, बीते 28 सितंबर को लता मंगेशकर का बर्थडे था, वह 90 साल की हो गईं हैं. उनके बर्थडे के मौके पर धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित, एआर रहमान, श्रेया घोषाल और अनिल कपूर जैसी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)