ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन के जंगल बचाने के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो देंगे 35 करोड़

लियोनार्डो की संस्था Earth Alliance ने ये रकम देने का ऐलान किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हॉलीवुड के बड़े सितारों में शुमार लियोनार्डो डिकैप्रियो की संस्था Earth Alliance ने अमेजन की जंगल में लगी आग के बाद उसे बचाने के लिए फंड देने का ऐलान किया है. 'दुनिया के फेफड़े' कहे जाने वाले अमेजन की सुरक्षा के लिए 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया गया है, जो कि भारतीय रुपये में 35 करोड़ 75 लाख से ज्यादा की रकम है. ये रकम अमेजन फॉरेस्ट फंड के नाम पर जारी किए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Earth Alliance ने ट्वीट किया, ‘‘हमने आपातकाल की स्थिति में अमेजन फॉरेस्ट फंड के नाम से 5 मिलियन डॉलर की राशि‍ तय की है. ये रकम उन समुदायों और संस्थाओं को दी जाएगी जो अमेजन में लगी भीषण आग से पर्यावरण को बचाने का काम कर रहे हैं.’’

ये पैसे कुल 5 स्थानीय संस्थाओं में बांटे जाएंगे, जो आग से जंगलों को बचा रहे हैं, जमीन की रक्षा करने में लगे हैं और आग से प्रभावित समुदायों के राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

लियोनार्डो डिकैप्रियो को पर्यावरण और क्लाइमेट के प्रति संवेदनशील होने के लिए भी जाना जाता है. साल 2016 में लियोनार्डो ने पूरी दुनिया में घूमकर क्लाइमेट चेंज पर 'बिफोर द फ्लड' नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. इसमें भारत के किसानों के हालात भी दिखाए गए थे.

दुनिया को 20 फीसदी ऑक्सीजन देता है अमेजन

ब्राजील नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च के मुताबिक हर रोज, हर मिनट डेढ़ फुटबॉल के मैदान के बराबर जंगल जल कर खत्म हो रहा है. अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है, जो दुनियाभर के ऑक्सीजन का 20 फीसदी पैदा करता है. इसीलिए इसे धरती का फेंफड़ा भी कहा जाता है.

इस साल आग की घटना तोड़ा है रिकॉर्ड

ब्राजील के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 के शुरुआती 8 महीनों में ब्राजील के जंगलों में आग की कुल 75,000 घटनाएं हुई हैं. ये साल 2013 के बाद सबसे ज्यादा है.

बता दें कि साल 2018 में आग की 39,759 घटनाएं दर्ज की गई थीं. साल के 4 महीने जुलाई से अक्टूबर के बीच सूखे मौसम में ब्राजील के जंगलों में आग की घटनाएं होना आम बताया जाता हैं. ये आग प्राकृतिक कारणों से भी लग जाती हैं. लेकिन स्थानीय लोगों की मानें, तो वहां लकड़ी काटने वाले और तस्करी करने वाले भी आग लगाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×