तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इन दिनों पानी की किल्लत एक बड़ी समस्या बन गई है. इस समस्या ने हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके लियोनार्डो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चेन्नई जल संकट की एक फोटो शेयर की है. लियोनार्डो डिकैप्रियो पर्यावरण के लिए काफी समय से काम कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर लियोनार्डो ने बीबीसी के एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसके साथ लिखा है,
‘चेन्नई को केवल बारिश बचा सकती है. एक सूखा कुआं, एक शहर बिना पानी के. चार मुख्य जलाशयों के पूरी तरह सूख जाने के बाद भारत का शहर चेन्नई संकट में है.’लियोनार्डो डिकैप्रियो, एक्टर
पानी की बड़ी किल्लत ने शहर के लोगों के लिए इमरजेंसी जैसे हालात खड़े कर दिए हैं. लोग टैंकरों से पाने लेने के लिए घंटों खड़े करते हैं. होटल, रेस्टोरेंट बंद हो गए हैं. मेट्रो में एसी नहीं चल रही. प्रशासन जहां विकल्प तलाशने में जुटे हैं वहीं लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैंलियोनार्डो डिकैप्रियो, एक्टर
चेन्नई में इन दिनों पानी की भारी किल्लत है. चेन्नई महानगर जल आपूर्ति और सीवेज बोर्ड के मुताबिक शहर को पानी देने वाली चोलवरम, रेडहिल्स और चेम्बरांबक्कम झीलें सूख गई हैं, वहीं पूंडरी जलाशय में केवल 19 mcft पानी बचा है.
पर्यावरण के लिए बड़े पैमाने पर काम करने वाले लियोनार्डो 2015 में अपनी फिल्म ‘बियॉन्ड द फ्लड’ की शूटिंग के लिए भारत आए थे. अपने टूर के दौरान वो ताजमहल देखने भी पहुंचे थे.
चेन्नई से पहले लियोनार्डो ने दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल पर भी पोस्ट शेयर किया था. कहा जा रहा है कि गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ अगले साल तक ताजमहल की भी ऊंचाई को पार कर देगा. गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई अभी करीब 65 मीटर है औऱ ये 10 मीटर सलाना बढ़ रहा है.
लियोनार्डो पर्यावरण को लेकर काफी समय से जागरुकता फैला रहे हैं. उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर कई डॉक्यूमेंट्री भी की हैं. 1998 में उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो फाउंडेशन भी बनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)