ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिंद Vs पूनम: दो न्यूड तस्वीरें, एक को तारीफ, दूसरे पर केस

पुरुष की ‘न्यूड फोटो’ पर उसकी तारीफ वहीं एक महिला की ‘न्यूड फोटो’ पर उस लांछनें दी जा रही हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा का एक खूबसूरत बीच और दो न्यूड तस्वीरें. एक है मेल मॉडल मिलिंद सोमन की, तो दूसरी फीमेल मॉडल पूनम पांडे की. एक की फिटनेस की हो रही खूब तारीफ, तो दूसरी को सुननी पड़ रही गालियां. ये दोनों तस्वीरें क्या अलग-अलग भारत की तस्वीर बयां कर रही हैं? जहां एक पुरुष की 'न्यूड फोटो' पर उसकी तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं, उसकी फिटनेस की वाहवाही हो रही है, तो वहीं एक महिला की 'न्यूड फोटो' पर उस लांछनें दी जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमन की 'मैस्कुलिनिटी' को हर एंगल से दिखा रही इस तस्वीर ने खूब लाइक्स बटोरे. देखिए लोगों ने तारीफ में क्या-क्या कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"और पूनम पांडे अश्लील है?"

वहीं, अब गौर फरमाइए दूसरे भारत पर. एक्टर पूनम पांडे ने कुछ दिनों पहले गोवा के बीच पर न्यूड फोटो पोस्ट की थी, लेकिन लोगों को यहां उनकी 'फेमिनिटी' नहीं दिखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वीमेन्स विंग ने राज्य में 'अश्लील वीडियो' शूट करने के लिए पूनम के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. 4 नवंबर को, पूनम का वीडियो शूट करने के लिए, कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिंद सोमन को मिली तारीफ और पूनम पांडे के खिलाफ केस समाज की दोहरी मानसिकता को एक बार फिर सबके सामने लाता है. राइटर अपूर्व असरानी ने भी इस 'दोहरी कार्रवाई' पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पूनम पांडे और मिलिंद सोमन, दोनों गोवा में अपने बर्थडे पर न्यूड हुए. पांडे थोड़ी, सोमन पूरी तरह से. पांडे अब अश्लीलता को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. सोमन को 55 साल की उम्र में फिट बॉडी के लिए तारीफें मिल रही हैं. मुझे लगता है कि हम न्यूड महिलाओं से ज्यादा, हमारे न्यूड पुरुषों की तरफ खुले विचार के हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ असरानी ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई है. कई यूजर्स ने सवाल किया कि जहां महिलाओं को ऐसी फोटो पर भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है, वहीं मिलिंद सोमन के साथ ऐसा नहीं है, और उसकी इकलौती वजह उनका पुरुष होना है. क्योंकि वो पुरुष हैं, इसलिए 'समाज की कही बंदिशों से आजाद हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×