ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई क्लब रेड: रैना, गुरु रंधावा और सुजैन खान ने जारी किया बयान

क्लब पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के नाइट क्लब में पुलिस की छापेमारी में क्रिकेटर सुरेश रैना, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान और सिंगर गुरु रंधावा जैसे सितारों का नाम सामने आया था. सभी ने अब इसे लेकर सफाई दी है. सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था. वहीं, सुरेश रैना और गुरु रंधावा का कहना है कि उन्हें लोकल टाइमिंग के बारे में नहीं मालूम था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुजैन खान ने अपने बयान में लिखा, “कल रात मैं करीबी दोस्त के बर्थडे डिनर में थी और हम में से कुछ जेडब्लू मैरियट के ड्रैगन फ्लाई क्लब में चले गए. रात 2:30 बजे वहां पुलिस आई. क्लब मैनेजमेंट और पुलिस जब बात कर रहे थे, तब सभी मौजूद गेस्ट को 3 घंटे इंतजार करने के लिए कहा गया. हमें आखिरकार सुबह 6 बजे जाने दिया गया. इसलिए, मीडिया में चल रही गिरफ्तारी की खबरें एकदम गलत और गैरजिम्मेदाराना हैं.

इस घटना में शामिल सभी लोगों को कथित तौर पर CrPC की धारा 41 के तहत जमानत पर रिहा कर किया गया था.

रैना और गुरु रंधावा ने भी जारी किया बयान

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सुरेश रैना की टीम ने बयान जारी कर कहा है कि क्रिकेटर को लोकल टाइमिंग और प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी नहीं थी. बयान के मुताबिक, “सुरेश एक शूट को लेकर मुंबई में थे. उनकी दिल्ली के लिए वापस फ्लाइट से पहले एक दोस्त ने डिनर के लिए इनवाइट किया. उन्हें लोकल टाइमिंग और प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी. जानकारी मिलते ही, उन्होंने प्रशासन की प्रक्रिया का पालन किया और और अनजाने में हुई इस घटना पर पछतावा जाहिर किया.”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश रैना को गिरफ्तार किया गया था और जमानत पर उन्हें छोड़ा गया.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर गुरु रंधावा की टीम ने बयान में कहा है कि उन्हें नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी नहीं थी.

“गुरु रंधावा सुबह दिल्ली आने से पहले, रात में करीबी दोस्तों के साथ डिनर के लिए बाहर निकले थे. वो अनजाने में हुई इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हैं. दुर्भाग्य से, उन्हें स्थानीय प्रशासन के नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी नहीं थी. वो भविष्य में सभी एहतियाती कदम उठाकर सरकारी दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करने का वादा करते है.”
गुरु रंधावा की टीम का बयान

मुंबई पुलिस ने 21 नवंबर की रात ड्रैगन फ्लाई क्लब में छापेमारी की थी. क्लब पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×