महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे के बारे में की गई कथित टिप्पणियों के लिए तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने बुधवार की शाम एक मामला दर्ज किया. ये मामला एमएनएस की जिला इकाई के अध्यक्ष सुमंत धास की शिकायत पर दर्ज किया गया. इसमें आरोप लगाया गया है कि तनुश्री ने उनकी पार्टी के अध्यक्ष की मानहानि की.
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने तनुश्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया है. हमने शिकायतकर्ता को अदालत जाने को भी कहा है.''
34 साल की तनुश्री ने पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनका उत्पीड़न किया था. हाल ही में तनुश्री ने कथित तौर पर कहा था कि राज ठाकरे दिवंगत बाल ठाकरे के बाद शिवसेना के प्रमुख बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर सके.
तनुश्री ने ये भी आरोप लगाया था कि जब वह 2008 में बन रही फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज' से अलग हुई थीं, तब उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया था और इसमें एमएनएस के कार्यकर्ता शामिल थे. तनुश्री ने ये आरोप भी लगाया था कि उन्हें एमएनएस की ओर से धमकियां दी गई थीं और हाल ही में दो व्यक्तियों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की.
बिग बॉस में हिस्सा ले सकती हैं तनुश्री!
एमएनएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी की युवा शाखा ने बुधवार को रियलिटी शो 'बिग बॉस' के निर्माताओं को एक पत्र सौंपा है. ये पत्र इन खबरों के चलते सौंपा गया है कि तनुश्री टीवी 'बिग बॉस' के इन दिनों चल रहे सीजन में हिस्सा ले रही हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर तनुश्री बिग बॉस में हिस्सा लेती हैं, तो वह कार्यक्रम के सेट पर हंगामा करेंगे. महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने बुधवार को नाना पाटेकर का पक्ष लेते हुए कहा था कि वह राज्य की एक जानी-मानी हस्ती हैं और राज्य के लिए उन्होंने बहुत काम भी किया है. केसरकर ने तनुश्री के आरोपों की सच्चाई पर सवाल भी उठाए.
(इनपुट: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)