ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका को एक और अवॉर्ड, सामाजिक काम के लिए UNICEF ने दिया सम्मान

प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में बच्चों को लेकर काम करने के लिए एक्टर प्रियंका चोपड़ा को डैनी केये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. प्रियंका को ये अवॉर्ड दिसंबर में होने वाले यूनिसेफ स्नोफ्लेक बॉल में दिया जाएगा. प्रियंका यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर हैं और दुनिया के कई देशों में छोटे-छोटे बच्चों के लिए काम कर चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अवॉर्ड मिलने की खुशी फैंस से साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा-

‘आभारी हूं. यूनिसेफ स्नोफ्लेक बॉल में डैनी केये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए शुक्रिया यूनिसेफ. यूनिसेफ की तरफ से दुनियाभर के बच्चों के लिए काम करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.’

प्रियंका चोपड़ा 2006 से यूनिसेफ के साथ काम कर रही हैं. उन्हें 2010 में यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर फॉर चाइल्ड राइट्स और 2016 में ग्लोबल एंबेसडर बनाया गया था. इंडिया के अलावा, वो सूडान, जिम्बॉबे और बांग्लादेश समेत कई देशों में रिफ्यूजी बच्चों से मिल चुकी हैं. हाल ही में वो इथियोपिया गई थीं, जहां उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया था.

  • 01/05
    यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर हैं प्रियंका(फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)
  • 02/05
    कई देशों में रिफ्यूजी बच्चों के लिए कर चुकी हैं काम(फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)
  • 03/05
    2006 से यूनिसेफ के साथ हैं प्रियंका चोपड़ा(फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)
  • 04/05
    सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती हैं फोटो(फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)
  • 05/05
    उनके कामों के लिए यूनिसेफ देगा सम्मान(फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)

UNICEF ने ये अवॉर्ड Danny Kaye को बतौर ट्रिब्यूट शुरू किया था. डैनी केये ने इस संगठन के लिए काफी काम किया था.

'द स्काई इज पिंक' में आएंगी नजर

प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर हैं 
‘द स्काई इज पिंक’ की रैप अप पार्टी में चोटिल पहुंची प्रियंका चोपड़ा
(फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा)

प्रियंका की फिल्मों की बात करें तो उनकी 'द स्काई इज पिंक' इसी साल रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ लीड रोल में हैं. जायरा फिल्म में प्रियंका की बेटी बनी हैं.

फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं. ये 2016 के बाद से प्रियंका की पहली बॉलीवुड फिल्म है. प्रियंका कॉमेडियन मिंडी कलिंग के साथ भी एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×