ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने इंस्टाग्राम से हटाया 'जोनस' सरनेम, अलगाव की खबर पर मां बोलीं-'बकवास'

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पति निक जोनस के साथ दिवाली की तस्वीरें पोस्ट की थीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पति निक जोनस का सरनाम हटा लिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के अलगाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, प्रियंका ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम भी हटाया है. पहले उनका नाम इंस्टाग्राम पर 'Priyanka Chopra Jonas' था, जो अब सिर्फ 'Priyanka' दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों की अलगाव की खबरों पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बकवास है. उन्होंने News18 से कहा, "ये बकवास है, अफवाहें मत फैलाइए."

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पति निक जोनस के साथ दिवाली की तस्वीरें पोस्ट की थीं.

करीब दो हफ्ते पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति निक जोनस के साथ दिवाली की तस्वीरें पोस्ट की थीं. अमेरिका में अपने नए घर में दिवाली की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा था, "हमारे पहले घर में हमारी साथ में पहले दिवाली. ये हमेशा स्पेशल रहेगी. उन सभी लोगों ने, जिन्होंने मेरे घर और मेरी संस्कृति का सम्मान रखा, आपने मुझे ऐसा एहसास कराया जैसे में घर हूं. और बेस्ट हस्बैंड और पार्टनर निक जोनस, आई लव यू."

प्रियंका ने निक के साथ पूजा करते हुए भी तस्वीरें शेयर की थीं.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में दो धर्मों में शादी की थी. एक शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी, वहीं दूसरी क्रिश्चियन. 2 और 3 दिसंबर 2021 को दोनों की शादी को तीन साल हो जाएंगे.

फिल्मों की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा की झोली में इस समय कई फिल्में हैं. उनकी 'Matrix 4: Resurrections' और 'Text For You' रिलीज को तैयार हैं. वहीं, वो इस समय अपनी ड्रामा सीरीज 'Citadel' की भी शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ 'Eternals' और 'Game of Thrones' में दिख चुके रिचर्ड मैडन भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×