ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैगजीन में प्रियंका का देसी गर्ल अवतार,लोग याद दिलाने लगे संस्कार

प्रियंका अमेरिका की फेमस मैगजीन इनस्टाइल के कवर पेज पर साड़ी में नजर आईं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर प्रियंका चोपड़ा का 'देसी गर्ल' अवतार अब एक यूएस मैगजीन के कवर पेज पर देखने को मिला है. प्रियंका अमेरिका की फेमस मैगजीन इनस्टाइल के कवर पेज पर बिना ब्लाउज की साड़ी पहने नजर आईं. उनके इस लुक को जहां एक ओर तारीफ मिल रही है, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें संस्कार याद दिलाने लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकन फैशन मैगजीन इनस्टाइल के जुलाई कवर पर प्रियंका चोपड़ा ने इंडियन फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी की सीक्विन साड़ी में पोज किया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो पर कमेंट कर पूछा है कि उन्होंने किस तरह की साड़ी पहनी है, जिसमें न साड़ी दिख रही है और न ब्लाउज.

एक यूजर ने लिखा, ‘ये साड़ी है भी नहीं.’ वहीं एक ने लिखा कि इतनी साड़ियों के बाद प्रियंका ने इस तरह की साड़ी पहनी.

प्रियंका को अपनी साड़ी पर गर्व

‘फैशन ग्लोबल कल्चर का बहुत अहम हिस्सा है. साड़ी भारत के सबसे प्रतिष्ठीत और अहम परिधानों में से एक है. मेरे लिए, खूबसूरती वर्सैलिटी में है. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं साड़ी पहनती हूं.’
प्रियंका चोपड़ा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा

प्रियंका ने आगे लिखा कि उन्हें इनस्टाइल मैगजीन के जुलाई कवर पेज पर तरुण तहलियानी की साड़ी पहन कर काफी गर्व हो रहा है.

View this post on Instagram

Fashion is such an important part of global culture, often arising from centuries of tradition, and doesn’t go out of style when the seasons change. The ‘Saree’ is one of the most iconic and recognized silhouettes from India. To me, its beauty lies in its versatility, not just in drape and fabric. It embodies elegance, femininity, and power, and I love how I feel when I’m wearing one. I’m so proud to be wearing a @Taruntahiliani saree on @instylemagazine’s July cover! Thank you @laurabrown99 for being such an amazing creative partner, and for sharing some of India’s incredible fashion with the world. #IndianSummer #ProudDesi (Link to the story in bio)

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका ने इस फोटोशूट से कुछ और तस्वीरें भी शेयर कीं. एक फोटो में वो सब्यसाची की ग्रीन कलर की रफल्ड साड़ी और बिकिनी ब्लाउज में नजर आ रही हैं. इस साड़ी को अमेरिका पहुंचाने के लिए प्रियंका ने डिजाइनर का शुक्रिया भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट पर वायरल हुआ प्रियंका का डांस

सीक्विन साड़ी में डांस करते प्रियंका का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद उनके 'दोस्ताना' के 'देसी गर्ल' गाने की याद आ रही है.

‘इंडियन फैशन के साथ मेरी प्रॉब्लम ये है कि वो हमेशा ऐसे चमकीले होते हैं. मैं ऐसी साड़ियां नहीं पहनती. मैंने अपनी मां को अस्पताल में साड़ियां पहनकर जाते हुए देखा है. वो फ्रेंच शिफॉन से बनी खूबसूरत साड़ियां पहनती थीं.’
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने स्टाइल स्टेटेमंट पर कहा

जल्द बॉलीवुड में नजर आएंगी प्रिंयंका

प्रियंका की फिल्मों की बात करें तो उनकी 'द स्काई इज पिंक' इसी साल रिलीज हो सकती है. इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ लीड रोल में हैं. जायरा फिल्म में प्रियंका की बेटी बनी हैं. फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं. ये 2016 के बाद से प्रियंका की पहली बॉलीवुड फिल्म है. प्रियंका कॉमेडियन मिंडी कलिंग के साथ भी एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×