करीब 22 साल पुराने ट्रेन चेन पुलिंग मामले में सनी देओल और करिश्मा कपूर पर रेलवे ने आरोप तय किए हैं. सनी और करिश्मा पर आरोप है कि 'बजरंग' फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन खींच दी थी, जिससे ट्रेन 25 मिनट की देरी से चली थी.
सनी और करिश्मा ने सेशन कोर्ट में इसे चुनौती दी है.
करिश्मा और सनी के वकील एके जैन ने बताया कि दोनों के खिलाफ ये आरोप 2009 में भी पढ़े गए थे, जिसके बाद अप्रैल 2010 में उन्होंने सेशन कोर्ट में चैलेंज किया था.
वकील ने बताया कि सेशन कोर्ट ने तब दोनों एक्टर्स को बरी कर दिया था, लेकिन 17 सितंबर को रेलवे ने दोनों के खिलाफ फिर से आरोप तय किए हैं.
दोनों के अलावा, स्टंटमैन टीनू वर्मा और सतीश शाह को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था, लेकिन दोनों ने ही आरोपों को 2010 में सेशन कोर्ट में चैलेंज नहीं किया था.
सालों पुराने इस मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी.
1997 का है ये मामला
ये मामला साल 1997 का है, जब करिश्मा कपूर और सनी देओल राजस्थान में 'बजरंग' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. दोनों फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ अजमेर जिले के फुलेरा में सीन फिल्मा रहे थे.
नरेना के स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकर ने दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के सेक्शन 141, सेक्शन 145, सेक्शन 146 और सेक्शन 147 के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)