ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज कुंद्रा के ऑफिस में मुंबई पुलिस को मिली गुप्त अलमारी - रिपोर्ट

मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में Raj Kundra को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े पोर्नोग्राफी केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा के ऑफिस में एक छिपी हुई अलमारी का पता चला है. रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के अंधेरी उपनगर में स्थित कुंद्रा के वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस में यह अलमारी मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस को कुंद्रा के ऑफिस में पोर्न ऐप मामले से संबंधित तलाशी के दौरान एक छिपी हुई अलमारी मिली थी. हालांकि, मामले में मिले सबूतों का पता लगाया जाना अभी बाकी है.

ANI ने सूत्रों के हवाले से ये भी बताया है कि कुंद्रा के चार कर्मचारी इस मामले में गवाह बन गए हैं.

मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पोर्न ऐप रैकेट में मुख्य रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जमानत याचिका खारिज होने के बाद, कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है.

ब्रिटिश-भारतीय बिजनेसमैन ने यह भी दावा किया कि मूल एफआईआर में उनके नाम शामिल नहीं था. कुंद्रा फिलहाल मुंबई की भायखला जेल में है और उनके खिलाफ निम्नलिखित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है:

  • आईपीसी धारा 420 (धोखाधड़ी)

  • आईपीसी धारा 34 (सामान्य आशय)

  • आईपीसी धारा 292, 293 (अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शनों से संबंधित)

उन पर आईटी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×