ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत का इलाज रहा सफल, अस्पताल ने कहा- तेजी से हो रहे रिकवर, जल्द होगी छुट्टी

रजनीकांत को डॉक्टरों की टीम ने कार्टोइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन की सलाह दी थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर और सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए अच्छी खबर है. रजनीकांत (Rajinikanth's health) तबीयत बिगड़ने के बाद 28 अक्टूबर को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन अब उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

कावेरी अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रजनीकांत को चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें कार्टोइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन की सलाह दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि यह प्रक्रिया सफल रही है और उनकी तबीयत भी स्थिर है. उन्हें आने वाले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

अस्पताल ने ट्वीट कर दी जानकारी

चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने ट्वीट कर रजनीकांत के स्वास्थ्य की जानकारी दी. अस्पताल ने अपने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि रजनीकांत को चक्कर आने की शिकायत थी ,जिसके बाद डॉक्टरों के एक पैनल ने उनके स्वास्थ्य की जांच की.

उन्हें कार्टोइड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन की सलाह दी. अस्पताल ने ये भी बताया कि उनकी यह प्रक्रिया सफल रही और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

रूटीन चेकअप के लिए हुए थे भर्ती

इससे पहले, यह बताया गया था कि तमिल सुपरस्टार की पत्नी लता और उनके एक दामाद अस्पताल में उनके साथ थे. डॉक्टर अरविंदन सेल्वराज और उनकी टीम रजनीकांत के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखे हुए थी.

रजनीकांत के प्रचारक रियाज के अहमद ने कहा, “यह समय-समय पर किया जाने वाला रूटीन हेल्थ चेक-अप है. वह अब जांच के लिए एक निजी अस्पताल में है."

आपको बता दें कि रजनीकांत की नई फिल्म 'अन्नाथे' दिवाली पर रिलीज होगी. उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×