ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल देव की बायोपिक ‘83’ में ये हैं रणवीर सिंह के साथी खिलाड़ी

फिल्म के लिए खुद कपिल देव ने रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म '83' की कास्टिंग लगभग फाइनल हो चुकी है. क्रिकेटर कपिल देव की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म की पूरी कास्ट हाल ही में रणवीर सिंह ने रिवील की.

फिल्म की शूटिंग अभी धर्मशाला में चल रही है. रणवीर सिंह ने पहाड़ों में मस्ती करते सितारों की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले साल रिलीज होगी ‘83’

कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के साल 1983 में वर्ल्ड चैम्पियन बनने की है.

फिल्म के लिए खुद कपिल देव ने रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाए हैं.

ये एक्टर्स निभाएंगे फिल्म में अहम रोल

बाकी स्टारकास्ट की बात करें तो एमी विर्क बलविंदर सिहं का रोल निभाएंगे, जिन्होंने 83 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज को क्लीन बोल्ड किया था. क्रिकेटर संदीप पाटिल का रोल उनके बेटे चिराग पाटिल ही निभाएंगे.

साकिब सलीम फिल्म में ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का रोल निभाएंगे, जो उस समय टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. उन्हें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

सुनील गावस्कर का रोल ताहिर भसीन और यशपाल शर्मा का रोल जतिन सरना निभाएंगे. वहीं फिल्म में पीआर मान सिंह की भूमिका पंकज त्रिपाठी निभाएंगे. सिंह 1983 वर्ल्ड कप टीम के मैनेजर थे.

1983 में जीता था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप

बता दें कि भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में वेस्टइंडीज को मात देकर भारत ने अपना पहला खिताब जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×