ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की जेल, ड्रग्स मामले में हुई थीं गिरफ्तार

ड्रग मामले में रिया के भाई को भी गिरफ्तार कर चुकी है एनसीबी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एनसीबी ने अपनी रिमांड कॉपी में कहा है कि रिया ने ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. वहीं रिया के घर से भी एनसीबी को ड्रग मामले को लेकर सबूत मिले थे. जिन्हें लेकर एनसीबी लगातार उनसे पूछताछ कर रही थी. रिया से पिछले तीन दिनों से लगातार कई घंटों की पूछताछ चल रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया चक्रवर्ती से पहले एनसीबी ने इस मामले में उनके भाई शॉविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कयास लग रहे थे कि रिया की गिरफ्तारी भी हो सकती है, जो आखिरकार सच हुआ.

रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मनेशिंदे ने कहा कि ये न्याय का मजाक है. उन्होंने कहा कि,

“तीन केंद्रीय एजेंसियां एक महिला के पीछे हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी, जो मेंटल हेल्थ इशू से गुजर रहा था. जिसकी उन्होंने कई सालों तक मुंबई के पांच बड़े मानसिक चिकित्सकों की देखरेख में इलाज करवाया. जिसके बाद उसने गलत तरीके से दी गई दवाओं को लेकर खुदकुशी कर ली.”

रिया के घर से मिले सबूत

बताया जा रहा है कि रिया के घर से एनसीबी के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं. इनमें जो इलेक्ट्रॉनिक सबूत थे उनकी फॉरेंसिंक जांच कराई गई, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े अन्य लोग भी रिया के साथ दिख रहे हैं. जिनका नाम जल्द सामने आ सकता है. हालांकि अब तक ये नहीं पता चला कि ये कौन लोग हैं. लेकिन बताया गया है कि ये वीडियो और फोटो साल 2017 से लेकर 2019 के हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×