एक स्पेशल कोर्ट ने एक्टर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अपने बैंक अकाउंट डीफ्रीज करने की मांग की है. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की बाद शुरू हुई ड्रग्स मामले की जांच के दौरान उनके अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि उनके अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट को डी-फ्रीज करने की उनकी याचिका पर NCB से कोई कड़ा विरोध नहीं होने के कारण, उन्हें एक लिखित अंडरटेकिंग सहित शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है कि वो ट्रायल में जरूरत पड़ने पर अकाउंट का बैलेंस उपलब्ध कराएंगी.
रिया ने अपनी याचिका में कहा कि वो अपने अकाउंट के बैलेंस से खुद और अपने भाई को सपोर्ट करती हैं.
रिया ने एक दूसरी याचिका में मोबाइल-लैपटॉप जैसे अपने गैजेट्स लौटाने की मांग की है. कोर्ट ने उनके पक्ष में एक आदेश पारित किया, जिसमें कहा गया कि उसके गैजेट्स को 'वेरिफिकेशन और पहचान के बाद, और 1,00,000 रुपये के क्षतिपूर्ति बॉन्ड के बाद' वापस कर दिया जाएगा.
रिया चक्रवर्ती को पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुए ड्रग्स केस की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरप्तार किया था. करीब एक महीने जेल में बिताने के बाद रिया को अक्टूबर 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)