ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने किरदारों में हमेशा ‘नॉट आउट’ रहेंगे ऋषि कपूर, यादगार फिल्में

‘बॉबी’ के राजा से लेकर ‘अग्निपथ’ के रऊफ लाला तक, ऋषि कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोल निभाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

‘बॉबी’ का चार्मिंग राजा, ‘अग्निपथ’ का खौफनाक रऊफ लाला, ‘मुल्क’ का सच्चा मुराद मोहम्मद अली, ‘कपूर एंड संस’ के प्यारे दादा अमरजीत कपूर... ये सभी वो किरदार हैं, जिन्हें अपना अदाकारी से ऋषि कपूर ने ऐसा निखारा कि फैंस कभी इन्हें नहीं भूल पाएंगे. ऋषि कपूर की एक्टिंग ऐसी कि जो किरदार मिले, उसमें पूरी तरह से ढल जाते थे. अपनेलंबे करियर में ऋषि कपूर ने रोमांटिक से लेकर निगेटिव रोल अदा किए. उनके जन्मदिन पर एक नजर उनके बेहतरीन किरदारों पर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉबी

ऋषि कपूर की पहली फिल्म 'बॉबी' अपने समय की सबसे पॉपुलर फिल्म थी. डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सभी को मोह लिया था. फिल्म के गाने जबरदस्त हिट रहे, खासकर... 'हम-तुम... एक कमरे में बंद हों.' कम ही सितारे ऐसे होते हैं, जो पहली फिल्म से इस कदर छा जाते हैं, जैसे ऋषि कपूर छा गए थे.

मेरा नाम जोकर

वैसे तो 'बॉबी' ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म कही जाती है, लेकिन स्क्रीन पर उनका डेब्यू 'मेरा नाम जोकर' से ही हो गया था. इस फिल्म में ऋषि ने पिता और फिल्म के लीड हीरो, राज कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपूर एंड संस

2016 में आई इस फिल्म में ऋषि कपूर ने दो जवान लड़कों के क्यूट दादा का रोल प्ले किया था. मल्टीस्टार कास्टिंग होने के बावजूद अपनी मासूमियत ले ऋषि कपूर सभी पर भारी पड़ गए थे. 'कपूर एंड संस' ऋषि की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अग्निपथ

ऋषि कपूर की एक्टिंग के दीवाने इस फिल्म को भला कैसे भूल सकते हैं. फिल्मों में अकसर रोमांटिक, मासूम किरदार निभाने वाले ऋषि कपूर ने 'अग्निपथ' में रऊफ लाला बनकर सभी को चौंका दिया था. इस फिल्म के बिना उनकी सबसे यादगार फिल्मों की लिस्ट अधूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुल्क

ऋषि कपूर कितने मंझे हुए, कितने संदीजा एक्टर थे, इसकी एक और मिसाल थी फिल्म 'मुल्क'. अपने ही देश में अपनी पहचान के लिए लड़ रहे एक मुस्लिम शख्स का रोल उन्होंने बड़ी ही शिद्दत से निभाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो दुनी चार

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी, बॉलीवुड की सबसे सफल और पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही. कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी ये जोड़ी काफी समय बाद जब 'दो दुनी चार' में साथ नजर आई, जो लगा ही नहीं कि कोई स्टार जोड़ी है. एक मिडिल क्लास कपल के रूप में दोनों ने आम जिंदगी की परेशानी को बखूबी दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

102 नॉट आउट

अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर ने और भी कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है, लेकिन ये फिल्म अलग थी, क्योंकि इसमें दोनों को-एक्टर्स नहीं, बल्कि बाप-बेटे बने थे. 102 साल के पिता, अमिताभ, और 75 साल का बेटा, ऋषि कपूर. दोनों की जुगलबंदी, डायलॉग टाइमिंग और शानदार एक्टिंग ने ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चांदनी

'चांदनी' ऋषि कपूर की बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों में शुमार है. फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. स्विट्जरलैंड की वादियों में श्रीदेवी संग ऋषि कपूर का रोमांस, फैंस आज भी नहीं भूले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डी-डे

ऋषि कपूर जितने शानदार तरीके से रोमांटिक रोल करते थे, उतने ही बढ़िया वो नेगेटिव किरदारों में भी रहे. 2013 में आई इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का रोल प्ले किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टूडेंट ऑफ दी ईयर

इस फिल्म में ऋषि कपूर का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन उनका किरदार काफी बोल्ड और दमदार था. 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर' में ऋषि ने एक गे प्रिंसिपल का किरदार निभाया था. इतने बड़े एक्टर का पर्दे पर होमोसेक्सुअल किरदार निभाना काफी बड़ी बात माना गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×