ADVERTISEMENTREMOVE AD

निर्भया के दोषियों को फांसी, बॉलीवुड स्टार्स बोले- आखिर न्याय हुआ

सभी चार दोषियों को शुक्रवार 20 मार्च को फांसी दी गई. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्भया रेप केस के चारों दोषियों- पवन कुमार गुप्ता, मुकेश, विनय और अक्षय- को 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी गई. दोषियों को फांसी दिये जाने पर बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने खुशी जताई है. ऋषि कपूर, तापसी पन्नू, सोना महापात्रा, रवीना टंडन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने कहा है कि आखिरकार न्याय मिल ही गया.

एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, “निर्भया जस्टिस. 'जैसी करनी वैसी भरनी'. इससे न केवल भारत में बल्कि विश्व भर में एक उदाहरण सेट हो जाना चाहिए. बलात्कार के लिए सजा मौत है. आपको नारी का सम्मान करना चाहिए. उन लोगों पर शर्म आती है जिन्होंने फांसी देने में देरी की. जय हिन्द!"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा कि लड़की के माता-पिता सालों बाद 'चैन से सो पाएंगे. यह उनके लिए एक बहुत ही लंबी लड़ाई थी.”

प्रीति जिंटा ने कहा कि काश के ट्रायल और तेजी से होता. “अंत में #Nirbhayacase का अंत हो ही गया. काश, ये और तेजी से होता लेकिन मैं इससे बहुत खुश हूं. आखिरकार, अब उसको और उसके माता-पिता को शांति मिली होगी. #RIPJyoti #RIPNirbhaya #Justicedelayed #TookTooLong ”, उन्होंने ट्वीट किया.

दूसरे ट्वीट में, प्रीति ने लिखा, "अगर 2012 में #Nirbhaya के दोषियों को फांसी दे दी जाती, तो जुडिशल सिस्टम महिलाओं के साथ हो रहे कई सारे अपराधों को रोक सकती थी. कानून को ताक पर रखने वालों को कानून का डर सताए रखता. प्रिवेंशन इज ऑलवेज बेटर देन क्योर. अब समय आ गया है जब भारत सरकार को न्यायिक सुधारों के लिए कदम उठा लेना चाहिए. #RIPNirbhaya"

एक नजर दूसरे सेलेब्स के ट्वीट्स पर भी:

निर्भया का गैंग रेप 16 दिसंबर 2012 को हुआ था और तब वो 23 साल की थी. देश को हिला देने वाली इस क्रूर घटना के सात साल बाद दोषियों को फांसी की सजा दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×