दिग्गज राइटर और डायरेक्टर सागर सरहदी ने 88 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 22 मार्च को मुंबई के एक अस्पताल में दिल की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. सरहदी ने ‘कभी कभी’, ‘नूरी’, ‘सिलसिला’ और ‘चांदनी’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी.
सरहदी के निधन से फिल्म जगत में शोक है. राइटर जावेद अख्तर ने सरहदी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “सागर सरहदी दिग्गज थियेटर और फिल्म राइटर थे, जिन्होंने कभी कभी, नूरी जैसी फिल्में लिखीं, और बाजार फिल्म को डायरेक्ट किया, अब नहीं रहे. रमेश तलवार को मेरी संवेदनाएं.”
डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी ट्विटर पर सागर सरहदी को श्रद्धांजलि दी.
एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर सरहदी की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “हम आपको बहुत याद करेंगे.”
सागर सरहदी 1976 में आई अमिताभ बच्चन और राखी की फिल्म 'कभी कभी' से मशहूर हुए थे. उन्होंने डायलॉग्स के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डायलॉग्स का अवॉर्ड भी मिला था.
इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने 1979 में आई 'नूरी', 1981 में आई 'सिलसिला' और 1989 में आई 'चांदनी' के लिए भी डायलॉग्स लिखे थे. उन्होंने 1982 में 'बाजार' फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. इस फिल्म में स्मिता पाटिल, नसीरुद्गीन शाह, सुप्रिया पाठक और फारुक शेख लीड रोल में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)