सैफ अली खान ने अपने ‘मानवीय रावण’ वाले बयान के लिए ट्रोल होने के बाद माफी मांगी है. वह कहते हैं कि भगवान राम हमेशा उनके लिए धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ रावण के ‘मानवीय’ पक्ष को दिखाने वाली है.
सैफ अली खान की हुई थी आलोचना
यह बयान बीजेपी नेता राम कदम सहित कई लोगों को अच्छा नहीं लगा. बीजेपी नेता ने रविवार को लिखा, “अभिनेता सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बारे में एक बेहद चौंकाने वाला बयान देते हैं. रावण का किरदार निभाने वाले सैफ, रावण द्वारा सीता मां का अपहरण करने पर सफाई देंगे. रावण के मानवीय पक्ष को दिखाया जाएगा और श्रीराम के खिलाफ रावण के युद्ध को उचित बताया जाएगा.”
“निर्देशक ओम राउत आपने ‘तानाजी’ बनाई, जिसे दुनियाभर में खूब सराहा गया, यह हिंदू गौरव और मराठी अस्मिता के साथ न्याय करती है. लेकिन अगर ‘आदिपुरुष’ ने रावण को सकारात्मक रोशनी में दिखाने की योजना बनाई और सीता मां के अपहरण के अमानवीय कृत्य को सही ठहराया. हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. आशा है कि बेहतर समझेंगे.”बीजेपी नेता राम कदम
इस पर माफी मांगते और सफाई देते हुए सैफ ने रविवार को कहा, “मुझे पता चला है कि एक साक्षात्कार के दौरान मेरे एक बयान ने विवाद और लोगों की भावनाओं को आहत किया है. मेरा ऐसा इरादा कभी नहीं था या न मैंने जानबूझकर कुछ कहा. मैं ईमानदारी से सभी से माफी मांगना चाहता हूं और अपना बयान वापस लेना चाहता हूं. भगवान राम हमेशा से मेरे लिए धार्मिकता और वीरता के प्रतीक रहे हैं. ‘आदिपुरुष’ बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के बारे में है और पूरी टीम मिलकर महाकाव्य को बिना किसी विकृतियों के प्रस्तुत करने का काम कर रही है.”
ओम राउत निर्देशित ‘आदिपुरुष’ में तेलुगू सुपरस्टार प्रभास भी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)