ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक सरकार के फैसले पर सायरा बानो बोलीं-‘लगता है अब सपना पूरा होगा’

बता दें कि दोनों कलाकारों का पुश्तैनी मकान पेशावर के मशहूर किस्सा ख्वानी बाजार में हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर और ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार के पुश्तैनी मकानों को खरीदने का फैसला किया है. पाकिस्तानी सरकार राज कपूर और दिलीप कुमार समेत विभाजन से पहले के कई अन्य घरों को खरीदकर नेशनल हैरिटेज घोषित करना चाहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दोनों कलाकारों का पुश्तैनी मकान पेशावर के मशहूर किस्सा ख्वानी बाजार में हैं. राज कपूर के घर का नाम कपूर हवेली है और इसे उनके दादा ने 1918 से 1922 के बीच बनवाया था. राज कपूर और उनके अंकल त्रिलोक कपूर का जन्म इसी मकान में हुआ था.

इन ऐतिहासिक इमारतों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है. अगर इनका आगे ध्यान न रखा गया तो वह खंडहर में तब्दील हो जाएंगे. इसलिए पाकिस्तान सरकार ने इसकी सुरक्षा की ओर एक कदम बढ़ाया है.इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, दिलीप कुमार की पत्नी, अभिनेत्री सायरा बानो ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया -

जब भी पाकिस्तान सरकार दिलीप साहब की पैतृक हवेली को मॉन्यूमेंट (संग्रहालय) में बदलने की सोचती है, तो मुझे बहुत खुशी होती है. मैंने हमेशा से सरकार के इस कदम की सराहना की है. आशा है इस बार यह सपना जरूर पूरा होगा.

सायरा बानो ने बताया कि वो कुछ साल पहले ही पाकिस्तान में मौजूद इस पैतृक हवेली पर पहुंची थी.

उन्होंने कहा "इस घर से उनके पति दिलीप कुमार की सुखद यादें जुड़ी है, जो बेशकीमती है" जब दिलीप साहब आखरी बार वहां गए थे तब काफी भावुक हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×