ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भारत’ से लेकर ‘टाइगर’ तक.. सलमान की सात फिल्में मचाएंगी धमाल

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में अगर सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्में लेकर आने वाले हैं. इस वक्त बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान. सलमान के पास इस वक्त 7 बड़ी फिल्में हैं, जो एक के बाद एक रिलीज होंगी. यानी अगले 3 सालों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं सलमान.

इन फिल्मों ‘भारत’ जहां इसी साल ईद पर रिलीज के लिए तैयार है, तो वहीं बाकी फिल्में 2021 तक रिलीज होंगी... यानी अगले 3 साल सलमान बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर धमाके करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में अगर सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान

इस साल ईद पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’ रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान के साथ-साथ कटरीना कैफ, तब्बू और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं. ये वही फिल्म है, जिसमें पहले प्रियंका चोपड़ा लीड रोल निभा रही थीं, लेकिन उनकी विदाई के बाद कटरीना कैफ ने इस फिल्म में उनकी जगह ले ली थी. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 जून को रिलीज होगी.

दबंग 3

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में अगर सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान

सलमान इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘दबंग-3’ की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म उनकी 2010 में आई हिट फिल्म 'दबंग' का तीसरा पार्ट है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट 2012 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म फ्रेंचाइजी में सलमान एक पुलिस अफसर चुलबुल पांडे के रोल में हैं, जो ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंशाअल्लाह

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में अगर सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान

इस फिल्म में सलमान खान पहली बार आलिया भट्ट के साथ जोड़ी बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे. 'इंशाअल्लाह' के जरिए भंसाली और खान 20 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले भंसाली ने सलमान को 1999 में आई ‘हम दिल दे चुके सनम’ में डायरेक्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेटरन

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में अगर सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान

सलमान की ये फिल्म इसी नाम से कोरियन फिल्म का रीमेक है. साल 2015 में आई यह कोरियाई फिल्म एक जासूस के ईर्द-गिर्द घूमती है जो एक आपराधिक गिरोह चलाने वाले यंग और सक्सेसफुल व्यक्ति का पीछा करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किक 2

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में अगर सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान

सलमान खान जल्द ही दोबारा 'किक' के डेविल बनेंगे. इस फिल्म में भी सलमान के ऑपोजिट जैकलीन फर्नांडिज ही नजर आएंगी. 2014 में आई 'किक' के इस सीक्वल की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में अगर सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान

सलमान खान एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर 'प्रेम' बनने जा रहे हैं. 2015 में आई 'प्रेम रतन धन पायो' के बाद सलामन एक बार फिर सूरज बड़जात्या के साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर सूरज बड़जात्या ने बताया है कि ये उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही एक पीरियड ड्रामा होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइगर जिंदा है का है अगला पार्ट

बॉलीवुड में अगर किसी एक्टर की झोली में अगर सबसे ज्यादा फिल्में हैं, तो वो हैं सलमान खान

दो हिट पार्ट के बाद 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म पर सलमान काम करेंगे. सऊदी फिल्म फेस्टिवल में सलमान ने इस खबर को कंफर्म कर कहा था कि 'भारत' के बाद उनकी और कटरीना की जोड़ी 'टाइगर जिंदा है' के सीक्वल में दिखेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×