ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त का फैंस को लेटर-‘कठिन वक्त गुजरा,बीमारी से उबर चुका हूं’

संजय दत्त के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय दत्त के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. कैंसर से जूझ रहे द्त्त ने ये ऐलान किया है कि अब वो अपनी बीमारी से जंग जीत चुके हैं. अपने बच्चों के जन्मदिन पर ये जानकारी देते हुए संजय दत्त ने कोकिलाबेन हॉस्पिटल की डॉक्टर सेवंती और अपने फैंस को शुक्रिया कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त ने अपने लेटर में क्या लिखा है ?

बीते कुछ हफ्तों का दौर मेरे परिवार के लिए बहुत ही कठिन था. लेकिन कहा गया है कि भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिक को ही कठिन लड़ाई लड़ने का मौका देते हैं. आज मेरे बच्चों के जन्मदिन पर मैं इस लड़ाई से जीतकर आया हूं और उन्हें यह तोहफा दिया है. मेरा स्वस्थ होना मेरे परिवार के लिए सबसे बेहतरीन तोहफा था जो मैं उन्हें दे सकता था.ये सब आप सभी के अटूट विश्वास और सहयोग के बिना मुमकिन नहीं था. इस कठिन दौर के समय मेरे साथ खड़े रहकर मेरी ताकत बनने के लिए मेरे परिवार, दोस्तों और फैंस को मैं धन्यवाद करता हूं. 
संजय दत्त
इतने प्रेम और मेरे लिए की गई अनगिनत दुआओं के लिए सभी का धन्यवाद.साथ ही डॉक्टर सेवंती और उनकी टीम को मुख्य तौर पर मेरा धन्यवाद. मैं कोकिलाबेन हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ, नर्स का भी शुक्रगुजार हूं जो पिछले कई हफ्तों से मेरी देखभाल में थे. मैं सभी लोगों का विनम्र आभारी हूं.
संजय दत्त

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×