ADVERTISEMENT

SRK के जन्मदिन पर बधाई की भरमार, करीना समेत इन सितारों ने किया विश

शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी साफ झलक रही है.

Published
SRK के जन्मदिन पर बधाई की भरमार, करीना समेत इन सितारों ने किया विश

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख आज 55वें जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी साफ झलक रही है. अपने चहेते स्टार को सबसे पहले विश करने की होड़ में कई फैंस और सेलेब तो एक दिन पहले से ही शाहरुख को बधाई देने लगे. माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव समेत तमाम सितारों ने शाहरुख को विश किया है.

ADVERTISEMENT

शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने 12 बजते ही इंस्टाग्राम पर डबल विश किया. दरअसल, 2 नवंबर को वो दो बड़े ही खास लोगों का जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. एक तो शाहरुख खान का और दूसरा बेस्टफ्रेंड शनाया कपूर का. शनाया कपूर, एक्टर संजय कपूर की बेटी हैं.

फोटो -  इंस्टाग्राम \ स्क्रीनशाॅट
शारूख, सुहाना खान और उनकी बेस्टफ्रेंड शनाया कपूर

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने ‘मरजानी-मरजानी’ गाने का एक वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख को विश किया.

माधुरी दीक्षित नेने

माधुरी ने लिखा, “जब भी हम मिलते हैं, मस्ती होती है, मैजिक होता है और होता है खूब सारा प्यार. जन्मदिन मुबारक हो शाहरुख. सुरक्षित रहो. उम्मीद है जल्द मिलेंगे.”

आयुष्मान खुराना

एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने फेवरेट शाहरुख खान के लिए कुछ खूबसूरत लाइनें लिखीं;

“आपको देखा, आपसे प्यार किया, प्याप कैसे करते हैं, आपसे सीखा. आप जैसा बनने की कोशिश कर रहे हैं, पर आप जैसा कोई हो ही नहीं सकता.”

अनुष्का शर्मा

शाहरुख खान के साथ चार फिल्में करने वालीं अनुष्का शर्मा ने कुछ इस तरह उन्हें विश किया.

जूही चावला

एक्ट्रेस जूही चावला ने शाहरुख को विश कर के एक खास तोहफा भी दे डाला. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वो शाहरुख के जन्मदिन पर 500 पौधे लगाने वाली है.

राजकुमार राव

ADVERTISEMENT

ममता बनर्जी ने भी किया विश

शाहरुख को भाई मानने वालीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पीछे नहीं रहीं और एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी.

ADVERTISEMENT

SRK को मिलीं खूब बधाइयां

फेमस बॉलिवुड सिंगर गुरु रंधावा ने शाहरुख खान को एक दिन पहले बर्थडे विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह मेरे लिए बहुत ही स्पेशनल वीडियो है और मैं इसे शाहरुख सर को डेडिकेट कर रहा हूं.”

पैरा एथलीट दीपा मलिक ने भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी.

शाहरुख की टीम केकेआर ने उनके जन्मदिन पर इस अंदाज में किया विश.

ADVERTISEMENT

मन्नत पर फैंस को आने से SRK ने किया था मना

ये दिन शाहरुख के फैंस के लिए किसी खास त्योहार से कम नहीं, जब अपने स्टार की एक झलक के लिए हजारों की भीड़ बांद्रा में उनके बंगले- मन्नत के बाहर इकट्ठा होती है.,

हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से शाहरुख ने खुद फैंस को इकट्ठा होने से मना किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वो इस बार मन्नत के बाहर जमा न होएं. मेरा जन्मदिन हो या कुछ भी... इस बार का प्यार थोड़ा दूर से यार.”

इस बार खबर थी कि शाहरुख एर वर्चुअल पार्टी में शामिल होंगे, जिसमें दुनियाभर से लगभग 5000 फैंस इसका हिस्सा बनेंगे.

फिलहाल शाहरुख आईपीएल के लिए दुबई में हैं. शाहरुख को अक्सर स्टेडियम में अपनी टीम केकेआर को चियर करते देखा जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×