मुंबई क्रूज ड्रग्ज मामले में फंसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. पहले तो अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें झटका दिया और अब एनसीबी (NCB) ने शाहरुख खान के ड्राइवर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया.
मुंबई क्रूज पर रेव पार्टी में आर्यन खान को छोड़ने गए उनके ड्राइवर के साथ एनसीबी ने पूछताछ की.
आर्थर रोड जेल में आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में फिलहाल आर्थर रोड की जेल में रखा गया है. उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद से उन्हें अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहना होगा.
आर्यन खान का कोरोना टेस्ट कर उन्हें आर्थर रोड जेल में क्वारंटीन में रखा गया है. जिसके बाद आर्यन को दूसरे कैदियों के साथ ही रखा जाएगा. आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट को भी आर्थर रोड जेल में ही रखा गया है. मुनमुन धमेचा को भायखला की जेल में रखा गया है.
उधर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को बांद्रा इलाके में छापेमारी की है. एनसीबी ने प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर इम्तियाज खतरी के घर और उनके दफ्तर पर भी छापेमारी की है. जिसके बाद एनसीबी ने इम्तियाज खतरी को समन भेज कर अब पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)