टीवी शो में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने माफी मांगी है.
शिल्पा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर माफी मांगते हुए ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा, “मेरे एक इंटरव्यू के दौरान बोले गए कुछ शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है. मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ऐसा नहीं कहा था.”
आगे दूसरे ट्वीट में शिल्पा ने कहा, “मैं माफी मांगती हूं. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से हूं जहां अलग-अलग जातियों के लोग रहते हैं और मैं उन सभी का सम्मान करती हूं.”
बता दें शिल्पा शेट्टी ने वाल्मीकि समाज के ऊपर जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है.
क्या है पूरा मामला?
असल में शिल्पा और सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. इसमें सलमान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज का उपहास उड़ाने का आरोप है. अपनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने अपने डांस के टैलेंट की तुलना करते हुए मजाकिया लहजे में कुछ ऐसा कह दिया कि वो जातिसूचक अभद्रता मान ली गई. शिल्पा शेट्टी ने भी ये बताने के लिए कि वो घर पर कैसी दिखती हैं, इसी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था.
इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोग दोनों पर नाराज हैं. इन दोनों की इस टिप्पणी के चलते वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी के दिल्ली अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र सौंपा है. इस पत्र की एक फोटो फेसबुक पर भी शेयर की गई है.
उत्तराखंड में कई जगह एफआईआर दर्ज हो गई है. मुंबई में भी इनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. कई जगह इन दोनों के पुतले फूंके जा रहे. राजस्थान, यूपी और गुजरात में भी सलमान की फिल्म के विरोध की खबरें सामने आ चुकी हैं. जयपुर के राज सिनेमाहॉल में फिल्म के शो के दौरान तोड़फोड़ की भी घटना हुई.
इस मामले पर अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग ने मामले में दखल देते हुए रिपोर्ट मांगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)